Kannauj Road Accident : ट्रक-कार की टक्कर में परिवार के छह लोगों की मौत, मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे दर्शन करने
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे की वजह कोहरा और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी ट्रक चालक के बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है।;
उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में लखनऊ-आगर एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway) पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा टकराई। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीएम योगी ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक खराब हो गया था। अंदेशा है कि कोहरा होने की वजह से कार ड्राइवर इसे देख नहीं सका और यह भीषण दुर्घटना घट गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो कि मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों की पहचान लखनऊ के बुधडिया थाना काकोरी निवासी ज्ञानेंद्र यादव (32), कलिया खेडा निवासी सोनू यादव (31), मोहित (36), प्रमोद यादव (35), सतेन्द्र यादव (18) और सूरज (15) के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।