Kanwar Yatra 2019 : कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-देहरादून हाइवे आज से पूरी तरह बंद

सावन का महीना लगते ही 17 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शिव भक्तों की वार्षिक यात्रा चरम पर है। इस समारोह को देखते हुए दिल्ली और देहरादून को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को आज सुबह से बंद कर दिया गया है।;

Update: 2019-07-26 09:38 GMT

सावन का महीना लगते ही 17 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शिव भक्तों की वार्षिक यात्रा चरम पर है। इस समारोह को देखते हुए दिल्ली और देहरादून को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को आज सुबह से बंद कर दिया गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग आधी रात 30 जुलाई तक बंद रहेगा।

शुक्रवार सुबह-सुबह नेशनल हाइवे पर हवाई सर्वेक्षण के लिए मेरठ में हेलीपैड से एक सरकारी हेलीकॉप्टर को रवाना करने से पहले एडीजी ने फोन पर आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उत्तर भारत का यह हाइवे काफी व्यस्त रहता है, इस पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि यातायात नियंत्रित किया जा सके। हम मुख्य बिंदुओं पर वाहनों के आवागमन को रोक रहे हैं।

आतंकी खतरों के बीच, शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई उत्तरी भारतीय राज्यों की पुलिस द्वारा अभूतपूर्व (बेहतर) सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। श्रद्धालुओं के समुद्र की निगरानी के लिए ड्रोन का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा। हरिद्वार के 57 प्रमुख ट्रैफिक क्रॉसिंग हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पीएसी (सशस्त्र पुलिस) की 19 कंपनियों को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर तैनात किया गया है।

एडीजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुझाव के बाद अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (सीपीएमएफ) की 6 कंपनियों को विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है।

पिछले साल भगवान शिव के 3.50 करोड़ भक्तों ने धार्मिक नगरी हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी में स्नान किया था। प्रशांत कुमार ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल यह संख्या 4 करोड़ को पार कर जा सकती है। राज्य पुलिस और नागरिक प्रशासन चौबीस घंटे काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगले सप्ताह तक यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से हो। उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार से गुरुवार रात तक 1.76 करोड़ भक्त पवित्र नदी से पानी लेकर लौट गए हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News