कांग्रेस में मचा बड़ा बवाल: सिब्बल बोले पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं, गुलाम नबी आजाद ने की ये मांग, जानें क्या है मामला
पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।;
पंजाब के बाद अब दिल्ली में कांग्रेस (Congress) पार्टी के अंदर ही सियासी घमासान शुरू हो चुका है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। वहीं अभी नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मचा बवाल सिमटा भी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस में अभी कोई निर्वाचित अध्यक्ष नहीं है। पता नहीं पार्टी में कौन निर्णय ले रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम जी-23 हैं। निश्चित रूप से जी हुजूर-23 नहीं। हम पार्टी के साथ मुद्दे उठाते हैं और रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कभी जी-23 नहीं था, यह हमेशा जी-23 प्लस रहा है।
Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad (in file photo) has written a letter to Congress Interim President Sonia Gandhi, asking her to convene an urgent meeting of Congress Working Committee (CWC): Sources pic.twitter.com/vv2q2gHtAk
— ANI (@ANI) September 29, 2021
दूसरी तरफ गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाने की मांग की। उन्होंने साफ तौर पर पत्र लिखकर कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की है।
जानकारी के लिए बता दें कि कपिल सिब्बल उन 23 नेताओं में से एक हैं। जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की मांग की थी। सिब्बल ने कहा कि हम जी हुजूर 23 के नहीं हैं। हम बहुत कुछ करते रहेंगे। अपनी मांगों को दोहराते रहेंगे।