कपिल सिब्बल बोले भारत चीन की 'आंखों में आंखें' डालकर स्पष्ट रूप से बता दे उसे भारतीय सरजमीं पर अपने अवैध कब्जे को छोड़ना होगा

कपिल सिब्बल ने कहा कि क्या वास्तविक व ताजा चित्र ‘पैंगोंग त्सो लेक’ एरिया में ‘फिंगर 4 रिज़’ तक हमारी सरजमीं पर चीनी कब्जे की सच्चाई बयां नहीं करते? क्या यह भारत का ही भूभाग है जिस पर चीनियों द्वारा अतिक्रमण कर राडार, हैलीपैड और दूसरी संरचनाएं खड़ी कर दी गई हैं?;

Update: 2020-07-05 06:15 GMT

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को भारत चीन सीमा विवाद को लेकर बयान दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह भी दी है। कपिल सिब्बल के वीडियो को कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कहना है कि समय की मांग है कि भारत चीन की 'आंखों में आंखें' डालकर स्पष्ट रूप से बता दे कि चीनियों को भारतीय सरजमीं पर अपने अवैध व दुस्साहसपूर्ण कब्जे को छोड़ना होगा।

कपिल सिब्बल ने कहा कि क्या वास्तविक व ताजा चित्र 'पैंगोंग त्सो लेक' एरिया में 'फिंगर 4 रिज़' तक हमारी सरजमीं पर चीनी कब्जे की सच्चाई बयां नहीं करते? क्या यह भारत का ही भूभाग है जिस पर चीनियों द्वारा अतिक्रमण कर राडार, हैलीपैड और दूसरी संरचनाएं खड़ी कर दी गई हैं?

'द गार्जियन' अखबार ने दो तस्वीरें छापी हैं। इनमें एक तस्वीर 22 मई की है और दूसरी 23 जून की। इन दोनों तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण हुआ है।

सरकार स्पष्ट करे कि क्या चीन ने 'डेपसांग प्लेंस' में 'वाई-जंक्शन' तक हमारी जमीन पर कब्जा कर भारत के सामरिक महत्व के 'डी.बी.ओ. हवाई अड्डे' को खतरा उत्पन्न कर दिया है, जो 'सियाचिन ग्लेशियर' एवं 'काराकोरम पास' में हमारी सैन्य आपूर्ति की लाईफलाईन है?

समय की मांग है कि भारत चीन की 'आंखों में आंखें' डालकर स्पष्ट रूप से बता दे कि चीनियों को भारतीय सरजमीं पर अपने अवैध व दुस्साहसपूर्ण कब्जे को छोड़ना होगा। प्रधानमंत्री जी, यही एकमात्र 'राज धर्म' है, जिसका पालन आपको हर कीमत पर करना चाहिए।

Tags:    

Similar News