कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का केंद्र पर तंज, बोले मोदी जी गाड़ी के चार पहिये होते हैं उनके बिना गाड़ी नहीं चलती
कपिल सिब्बल का कहना है कि मोदी जी एक पहिया संसद है, जहां आप कभी जवाब नहीं देते हैं। दूसरा पहिया सरकार है, वो भी अपनी मनमर्जी करती है।;
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को केंद्री की मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी गाड़ी में चार पहिये होते हैं। पहियों के बिना गाड़ी नहीं चलती है। कपिल सिब्बल का कहना है कि मोदी जी एक पहिया संसद है, जहां आप कभी जवाब नहीं देते हैं। दूसरा पहिया सरकार है, वो भी अपनी
मनमर्जी करती है। तीसरा पहिया न्यायपालिका है, आपकी सरकार वहां जाकर बयान देती है कि सड़क पर कोई प्रवासी नहीं है। वहीं चौथा पहिया है चुनाव आयोग होता है, वहां जो आप कहते हैं वो होता है।
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि गाड़ी के चार पहिये चल नहीं रहे हैं तो गाड़ी आगे चलेगी कैसे? ड्राइवर सीट पर आप बैठे हैं। आपको पूरी तरह से जानकारी नहीं है कि हमारे देश की आर्थिक स्थिति किस मोड़ पर है। न ही इस बात की जानकारी अपकी वित्त मंत्री को है।
LIVE: Congress Party briefing by Shri @KapilSibal via video conferencing. https://t.co/9GIBV047gH
— Congress Live (@INCIndiaLive) June 13, 2020
पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर दिया बड़ा बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल सिब्बल ने केंद्र पर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीते कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल में 3.91 और डीजल में 3.97 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। ईंधन पर लगभग 69 प्रतिशत टैक्स बढ़ चुका है।
कपिल सिब्बल ने यह भी कहा कि साल 2014 में मई के महीने में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.41 प्रति लीटर थी, आज ये कीमत 75.16 प्रति लीटर हो गई है। मई 2014 में क्रूड ऑयल की कीमत 106.85, जो आज 38 है। इतनी गिरावट के बावजूद आज पेट्रोल महंगा है।