करौली सांप्रदायिक हिंसा मामले में 33 हुए गिरफ्तार, पुलिस ऐसे करेगी अन्य आरोपियों की पहचान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि करौली हिंसा मामले में अभी पूछताछ की जा रही है। गवाहों से जांच पड़ताल कर रहे हैं।;

Update: 2022-04-03 12:12 GMT

राजस्थान (Rajasthan) के करौली में बीते शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में गहलोत सरकार पूरी तरह से एक्शन के मोड़ में है। अब तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जांच अभी भी जारी है। पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पूरी घटना उस वक्त हुई जब इलाके से शोभायात्रा निकल रही थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि करौली हिंसा मामले में अभी पूछताछ की जा रही है। गवाहों से जांच पड़ताल कर रहे हैं। अब तक इस मामले में 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे इलाके में कर्फ्यू जारी है। करौली में कैंप कर रहे आईजी पीके खमेसरा कहा कि जांच में पता चला है कि छतों से पत्थर फेंके जाने के बाद ही रैली में भगदड़ मची।

पुलिस ने आगे कहा कि नव संवत्सर त्योहार के दौरान मुस्लिम बहुल इलाके से एक बाइक रैली निकल रही थी। तभी छत्तों से लोगों ने पथराव कर दिया। देखते ही देखते हिंसा बढ़ गई। उपद्रवियों ने कुछ दुकानें और एक बाइक को भी जला दिया। कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की गई है। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी। कर्फ्यू के अलावा अब सोमवार रात तक इलाके में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

करौली सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने कई अधिकारी और 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। कई गंभीर लोगों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट मांगी और साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए सख्त आदेश दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News