Kargil Diwas 2020: कारगिल विजय दिवस पर अमित शाह समेत इन नेताओं ने शहीद जवानों को किया याद, जानें किसने किया कहा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करना चाहूंगा जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मन से लड़े।;
Kargil Diwas 2020 (कारगिल दिवस 2020: भारत में आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Divas) की 21 वर्षगांठ मनाई जा रही है। वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चले 3 महीने के युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान से कारगिल युद्ध में जीत हासिल कर कारगिल की चोटियों पर अपना झंडा लहरा दिया था। पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के अनेक जवान भी शहीद हो गए थे। उन्हीं शहीद जवानों को आज के दिन देशवासी याद करते हैं। कारगिल विजय दिवस के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद वीर जवानों को याद किया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करना चाहूंगा जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मन से लड़े।
अमित शाह ने कहा वीर जवानों पर गर्व है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहां पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।
राहुल गांधी ने शहीद जवानों को किया याद
कारगिल विजय दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीरों को नमन करता हूं जो सब कुछ समर्पित करके भी भारत की रक्षा करते हैं। जय हिंद।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया गया यह ट्वीट
कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि अपने अदम्य साहस और वीरता से कारगिल में तिरंगे की आन-बान-शान बरकरार रखने वाले वीर सैनिकों को कोटि-कोटि नमन।
सीएम योगी बोले, अदम्य साहसी अमर शहीदों के बलिदान को हम सभी भारतीय कोटिशः नमन
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने लिखा कि मां भारती की अर्चना की थाल को अपने तन-मन और जीवन से सजाने वाले, अदम्य साहसी अमर शहीदों के बलिदान को हम सभी भारतीय कोटिशः नमन करते हैं। कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ हमें भारतीय सेना के इन महान सपूतों के शौर्य, त्याग और बलिदान का पुण्य स्मरण कराती है। जय हिंद!