Kargil Diwas 2020: इन इमेज से करें वीर योद्धाओं को याद, कारगिल दिवस पर दें श्रद्धांजलि

Kargil Diwas 2020: कारगिल के युद्ध में कई वीर योद्धाओं ने कुर्बानी देकर भारत को विजयी बनाया। उनकी याद में कहे गए बड़े से बड़े शब्द भी छोटे पड़ जाएंगे। तो आइए इन इमेज के जरिए उन वीर योद्धाओं को हम दिल से Salute करें।;

Update: 2020-07-24 11:47 GMT

Kargil Diwas 2020: कारगिल युद्ध में अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए भारत के महान योद्धाओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनकी बहादुरी और देश के प्रति ऐसे जुनून को हर हिंदुस्तानी Salute करता है।

3 मई 1999 से शुरू होकर 26 जुलाई 1999 तक चलने वाला ये युद्ध आज भी भारतवासियों के दिलों में देशभक्ति के आग को प्रज्जवलित करता है। ये ऐसा युद्ध था जिसे कोई हिंदुस्तानी कभी नहीं भूल सकता। 

आज 21वें कारगिल दिवस के मौके पर हम आपके साथ मिलकर कारगिल योद्धाओं को Salute करते हैं। साथ ही इन इमेज के जरिए अपने दिलों में भी देशभक्ति की ऐसी ही अमर मसालें जलाने की कोशिश करते हैं।

Kargil Diwas Images 2020


Kargil Diwas Images 2020


Kargil Diwas Images 2020



 


Kargil Diwas Images 2020


Kargil Diwas Images 2020



 



Tags:    

Similar News