Karnataka Murder: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में अब तक 6 गिरफ्तार, पुलिस ने PC कर बताया और अपडेट
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवमोगा के एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में 6 आरोपी हैं।;
कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ है। इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता (Bajrang Dal worker) की हत्या के बाद शिवमोगा में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है। हत्या मामले पर पुलिस ने बयान जारी किया। अभी भी जिले में कर्फ्यू जारी है और धारा 144 भी लागू रहेगी। अब तक हत्या के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवमोगा के एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में 6 आरोपी हैं। इसमें मोहम्मद काशिफ, सैयद नदीम, अफसिफुल्ला खान, रेहान शरीफ, निहान, अब्दुल अफनान को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी 12 और लोगों से पूछताछ चल रही है।
Bajrang Dal worker murder, Shivamogga | Six accused are Mohammed Kashif, Sayed Nadeem, Afsifullah Khan, Rehan Sharef, Nihan, Abdul Afnan: SP Laxmi Prassad pic.twitter.com/1NE82fMMmF
— ANI (@ANI) February 22, 2022
एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मृतक हर्ष के खिलाफ पुलिस में दो मामले दर्ज हैं। पहला मामला दंगों से संबंधित और दूसरा धार्मिक भावनाओं को आह्त करने से संबंधित है। जिले में कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक आवाजाही की अनुमति धारा 144 के तहत शुक्रवार तक रहेगी। इन दिनों स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन ने हत्या की थी। सभी शिवमोगा के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 20 से 22 साल के बीच है। फिलहाल, अभी मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चला है। बीते रविवार की रात को एक कार में लोगों के एक समूह ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मार कर हत्या कर दी। हालांकि कर्नाटक सरकार ने इस बात की किसी भी संभावना से इनकार किया है कि हत्या को हिजाब पर विवाद से जोड़ा जा सकता है। सरकार ने भी कहा कि हिजाब विवाद के पीछे के संगठनों की भी जांच हो रही है।