कर्नाटक भाजपा विधायक बोले- जिन्हें हिजाब पहनकर क्लास में आना पसंद है वे पाकिस्तान चले जाएं

विधायक ने उर्दू माध्यम के स्कूलों को बंद कर देने की भी इच्छा जताई है। इसके अलावा भाजपा विधायक ने कहा है, जिन्हें हिजाब पहनकर क्लास में आना अच्छा लगता है वे पाकिस्तान चले जाएं।;

Update: 2022-02-07 07:00 GMT

कर्नाटक (Karnataka) में इन दिनों मुस्लिम छात्राओं (Muslim girl students) के हिजाब पहनने का मुद्दा चर्चा में है। राजनीतिक दलों के नेता हिजाब को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन हिजाब (Hijab) के मुद्दे पर कर्नाटक में भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (BJP MLA Basanagouda Patil Yatnal) ने एक बड़ा बयान दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा विधायक ने कहा है कि मदरसों पर बैन लगा देना चाहिए। विधायक ने उर्दू माध्यम के स्कूलों को बंद कर देने की भी इच्छा जताई है। इसके अलावा भाजपा विधायक ने कहा है, जिन्हें हिजाब पहनकर क्लास में आना अच्छा लगता है वे पाकिस्तान चले जाएं। 

बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने कहा जिन स्टूडेंट्स (Students) को उर्दू (Urdu) पढ़ना है, इस्लाम (Islam) के दूसरे नियम का पालन करना है। या फिर हिजाब का इस्तेमाल करना है तो ऐसे में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने उनके लिए पाकिस्तान (Pakistan) बना दिया है, वे वहां चले जाएं। विधायक ने कन्नड़ा सींखने की भी वकालत की है। बता दें कि बीजेपी विधायक ने पाकिस्तान चले जाने का बयान देकर नया विवाद छेड़ दिया है।

बता दें कि 6 फरवरी को कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी सी नागेश (Karnataka Education Minister BC Nagesh) ने इस पर कहा था कि समान वर्दी संहिता (Uniform Code) का पालन न करने वाली छात्राओं को अन्य विकल्प तलाशने की छूट है। जैसे सेना में नियमों का पालन किया जाता है, वैसा ही शैक्षणिक संस्थानों (educational institutions) में भी किया जाता है। उन लोगों के लिए विकल्प खुले हैं जो इसका पालन नहीं करना चाहते। उन्होंने स्टूडेंट्स से राजनीतिक दलों के हाथों का हथियार नहीं बनने का अनुरोध भी किया। 

Tags:    

Similar News