कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को होगी वोटिंग

कर्नाटक में कांग्रेस के 17 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी।;

Update: 2019-11-10 10:29 GMT

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने रविवार को कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांच दिसंबर को मतदान होगा और 9 दिसंबर को वोटो की गिनती की जाएगी। चुनाव आधिकारी ने बताया कि 11 नवंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के 17 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी। विश्वास मत शामिल न कर पाने की वजह से कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई थी। 

एचडी कुमारास्वामी के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता वीएस येदियुरप्पा ने राज्य में अपनी सरकार बनाई थी। उस दौरान कांग्रेस-जेडीएस ने भाजपा पर 17 बागी विधायकों से पैसे के दम पर इस्तीफा दिलाया गया है। बाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए गया था। इन्हीं खाली सीटों पर अब उपचुनाव होने हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News