Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में सीएम बसवराज बोम्मई की नई टीम में 29 मंत्री शामिल, जानें नए मंत्रिमंडल का जातीय समीकरण
कर्नाटक मंत्रिमंडल (Karnatak Cabinet Oath) में बीजेपी के 29 नेताओं ने बुधवार को मंत्री पद की शपथ ली। पूरा कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया गया।;
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) के मंत्रिमंडल (Karnatak Cabinet Oath) में बीजेपी के 29 नेताओं ने बुधवार को मंत्री पद की शपथ ली। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी हाईकमान ने इस बार कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति नहीं करने का फैसला किया। समारोह बेंगलुरु के राजभवन में आयोजित किया गया था। राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के राजभवन में दोपहर को कार्यक्रम किया गया। इस बार राज्य में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा। सीएम बसवराज बोम्मई ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने सभी 29 विधायकों के नाम भेजे थे, जिन्होंने आज कैबिनेट में शपथ ली। बीजेपी हाईकमान से बातचीत के बाद ही फैसला लिया गया कि इस बार कर्नाटक में कोई भी उप मुख्यमंत्री नहीं होगा।
Ministers of CM Basavaraj Bommai-led Karnataka government take oath at Raj Bhavan in Bengaluru. pic.twitter.com/EINYkwnItr
— ANI (@ANI) August 4, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 7 नेता ओबीसी से, 3 एससी और एक एसटी कोटे से लिए गए हैं। वहीं 7 वोक्कलिग्स और 8 लिंगायत समूह, एक रेड्डी और एक महिला मंत्री को बोम्मई कैबिनेट में जगह मिली है। बता दें कि बीते सप्ताह ही सीएम बोम्मई को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था और 28 जुलाई को राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। बीएस येदियुरप्पा ने खुद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।