Karnataka: विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बड़ी हलचल, कांग्रेस का दावा- विधायकों से संपर्क कर रही भाजपा
Karnataka: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक की एक खबर ने कांग्रेस आलाकमान को हिलाकर रख दिया। दरअसल कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि बीजेपी कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों से संपर्क कर 'ऑपरेशन लोटस' मिशन को अंजाम देना चाहती है। पढ़िए पूरी खबर...;
Karnataka News: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दरअसल राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के एक बयान ने कांग्रेस पार्टी के अंदर भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें कुछ बड़ी हस्तियों के हाथ हैं, जो हमारे विधायक को तोड़ना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि वे मकसद में कामयाब नहीं होंगे।
सीएम और डिप्टी सीएम के बीच तल्खी पर क्या बोली कांग्रेस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य सरकार में गृह मंत्री जी परमेश्वर और कुछ अन्य मंत्रियों के साथ डिनर पर थे, जिसको लेकर राज्य में सियासत तेज है। कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया ने शिवकुमार को किनारे कर दिया। दरअसल, राज्य में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत के बाद से मुख्यमंत्री की रेस में शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच चढ़ा खढ़ी लगी थी। सीएम पद के लिए दोनों दावे ठोक रहे थे। इस रेस मे शिवकुमार आगे नजर आ रहे थे, लेकिन आलाकमान ने उन्हें सीएम पद न देकर डिप्टी सीएम बना दिया। हालांकि पार्टी ने साफ किया है कि प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं सबकुछ ठीक चल रहा है। इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगा दिया है।
केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा (गनिगा) के हवाले से कहा गया है कि भाजपा नेताओं की एक टीम दल बदल की पेशकश के साथ विधायकों से संपर्क कर रही है। महासचिव ने कहा कि हमारे विधायक कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादार हैं। हमें गारंटी जारी करने के लिए प्रशंसा मिल रही है। उन्होंने कहा कि बिना नेता या एजेंडे वाली पार्टी जनादेश को खत्म करने के अपने पुराने पैतरे आजमा रही है। लेकिन वो कामयाब नहीं होगी।
सीएम सिद्धारमैया ने क्या कहा
इस बीच राज्य के सीएम सिद्धारमैया ने भी इसको लेकर बयान दिया है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है। सीएम रमैया ने कहा कि भाजपा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए 'ऑपरेशन कमल' का प्रयास करने का प्रयास कर रही है, लेकिन वे अपने प्रयास में सफल नहीं होंगे, क्योंकि कांग्रेस का कोई भी विधायक इसका शिकार नहीं बनेगा।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी, थामा बीजेपी का हाथ