Karnatak: स्पीकर को CJI की फटकार, बागी विधायक मामले पर मंगलवार को होगी सुनवाई, CM कुमारस्वामी ने मांगा बहुमत के लिए वक्त
कर्नाटक विधानसभा के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो गई है। कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए है। जबकि अब इस मामले पर मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी। वहीं विधानसभा का सत्र भी शुरू हो गया है।;
कर्नाटक में राजनीतिक संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने विधानसभा स्पीकर को फटकार लगाई है। बीते गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बागी विधायक बेंगलुरु जाकर स्पीकर से मिले और दोबारा अपना इस्तीफा सौंपा था। जिसके बाद वो देर रात मुंबई लौट आए....
लाइव अपडेट (Live Update)
बेंगलुरु: भाजपा विधायक विधानसभा से रामदा रिसोर्ट पहुंचे।
Bengaluru: BJP MLAs reach Ramada resort from state assembly. #Karnataka pic.twitter.com/XIVScqqVrz
— ANI (@ANI) July 12, 2019
कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रम पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा राज्य सरकार को गिराने के लिए धन का उपयोग करती है, वे ऐसा करते रहे हैं। हमने उत्तर पूर्व में भी देखा है।
Rahul Gandhi on political developments in Karnataka: BJP uses money to bring down state Govts, they have been doing that. We saw that in the North east as well. pic.twitter.com/gqEav98XeU
— ANI (@ANI) July 12, 2019
जनता दल (सेक्युलर) के विधायक राज्य विधानसभा से रामदा रिसॉर्ट के लिए रवाना हुए।
#correction Bengaluru: BJP MLAs leaving for Ramada resort from state assembly. #Karnataka pic.twitter.com/wT285QLw0x
— ANI (@ANI) July 12, 2019
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि हमें विश्वास है, इसीलिए हम विश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ा रहे हैं। भाजपा डरती है क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पार्टी में काली भेड़ें हैं।
Former Karnataka CM and Congress leader Siddaramaiah in Bengaluru: We are confident that is why we are moving vote of confidence motion. BJP is afraid because they know there are black sheep in their party. pic.twitter.com/EKyd1vDT0A
— ANI (@ANI) July 12, 2019
भाजपा ने अपने विधायकों को बेंगलुरु के रामदा होटल में ट्रांसफर किया।
#Karnataka: BJP to move its MLAs to Ramada Hotel in Bengaluru. https://t.co/lP8HkezwFz
— ANI (@ANI) July 12, 2019
मुंबई में सिद्धि विनायक गणपति मंदिर के बाहर बागी कांग्रेस नेता बीसी पाटिल ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। हमारा निर्णय अंतिम है, कोई पीछे नहीं जा रहा है।
Rebel Congress leader BC Patil outside Siddhi Vinayak Ganpati Temple in #Mumbai: We will abide by the Supreme Court order. Our decision is final, there is no going back. #Karnataka pic.twitter.com/xAvMGWTetV
— ANI (@ANI) July 12, 2019
विधानसभा में बोले सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इन सभी घटनाक्रमों के बाद मैं इस सत्र में बहुमत साबित करने के लिए आपकी अनुमति और समय मांग रहा हूं।
Karnataka CM HD Kumaraswamy in Vidhana Soudha in Bengaluru: After all these developments, I am seeking your permission & time to prove the majority in this session. #Karnataka pic.twitter.com/olx8BZ90Xx
— ANI (@ANI) July 12, 2019
कर्नाटक विधानसभा के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो गई है। कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए है। जबकि अब इस मामले पर मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी। वहीं विधानसभा का सत्र भी शुरू हो गया है। सीजीाई रंजन गोगोई ने कहा कि मंगलवार तक विधायकों के इस्तीफे पर कोई फैसला ना लें।
Hearing in the matter of rebel Karnataka MLAs: The Supreme Court said, we will consider the issue on Tuesday. https://t.co/3O0wV1Kq0Q
— ANI (@ANI) July 12, 2019
सु्प्रीम कोर्ट में बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि स्पीकर कहते हैं कि मैं तो यहां बैठा हूं तो आप सुप्रीम कोर्ट क्यों गए। जिसके बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि क्या विधानसभा स्पीकर कोर्ट को चैलेंज कर रहे हैं।
कर्नाटक विवाद पर अब बीजेपी ने भी अपने सभी विधायकों को एक व्हिप जारी कर दिया है। अब कांग्रेस जेडीएस और भाजपा तीनों विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा।
बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि हमने कोर्ट को कुछ कागजात सौंप दिए हैं। जिसमे अध्यक्ष कुछ परिस्थितियों को छोड़कर इस अदालत के प्रति जवाबदेह हैं। वह कुछ धाराओं और प्रावधानों के तहत जवाब नहीं दे सकता है, वह छूट का हकदार है।
Hearing in the matter of Karnataka rebel MLAs: Mukul Rohatgi, rebel MLAs' counsel, submits to the Supreme Court that the Speaker is answerable to this court, except under certain circumstances. He may not respond under certain sections and provisions, he is entitled exemption.
— ANI (@ANI) July 12, 2019
बेंगलुरु में थोड़ी देर में शुरू होगा विधानसभा का सत्र, विधायक पहुंच रहे भवन
Bengaluru: MLAs arrive at Vidhana Soudha as the state assembly session begins today. #Karnataka pic.twitter.com/yQUEUAInLG
— ANI (@ANI) July 12, 2019
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है। हम आज से इस महीने के अंत तक सत्र में भाग लेने के लिए एक व्हिप देंगे।
BS Yeddyurappa, BJP, on Karnataka Assembly session beginning today: We will give a whip to attend the session from today to the end of this month. #Karnataka pic.twitter.com/t9y0Xijb7a
— ANI (@ANI) July 12, 2019
पांच बागी विधायकों में से तीन विधायक आज शाम 4 बजे स्पीकर से मुलाकात करेंगे
बागी विधायकों के वकील एम रोहतगी ने कहा कि हम अदालत से अपने आदेश को लागू करने के लिए कहेंगे ताकि स्पीकर जल्द से जल्द फैसला लें। यदि सभी विधायक उनके सामने पेश हुए, तो उन्होंने हलफनामा दिया। कोर्ट ने कहा है कि वे इस्तीफा देना चाहते हैं, आगे क्या सत्यापन होगा आवश्यकता है मुझे समझ में नहीं आता।
Sr lawyer M Rohatgi,representing K'taka rebel MLAs: We'll ask court to implement its order so that speaker takes decision as soon as possible.If all MLAs appeared before him,gave affidavits&moved SC that they want to resign,what further verification is required I don't understand pic.twitter.com/cRMnn3dAjm
— ANI (@ANI) July 12, 2019
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष से मिले बागी विधायक, मुलाकात के बाद मुंबई लौटे
आज से शुरू हो रहा कर्नाटक विधानसभा का सत्र
कर्नाटक राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App