Video: कर्नाटक विधान परिषद में हाथापाई, कांग्रेस एमएलसी ने चेयरमैन को कुर्सी से हटाया

सदन में आज सुबह हाथापाई का अजब आलम देखने को मिला है। जिसका वीडियो भी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किया गया है। सदन में हाथापाई के दौरान कांग्रेस एमएलसी ने जबरदस्ती विधान परिषद के अध्यक्ष को कुर्सी से उतार दिया।;

Update: 2020-12-15 08:16 GMT

कर्नाटक विधान परिषद में सदन की मर्यादा को आज तार तार कर दिया गया है। सदन में आज सुबह हाथापाई का अजब आलम देखने को मिला है। जिसका वीडियो भी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किया गया है। सदन में हाथापाई के दौरान कांग्रेस एमएलसी ने जबरदस्ती विधान परिषद के अध्यक्ष को कुर्सी से उतार दिया।

इस मामले में कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने बयान दिया है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और जेडीएस ने जब सदन ऑर्डर में नहीं था, तब गैरकानूनी तरीके से चेयरमैन बना दिया। भाजपा के द्वारा यह असंवैधानिक काम करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस ने उन्हें कुर्सी पर से नीचे उतरने को कहा। हमें उन्हें कुर्सी से उतारना पड़ा, क्योंकि यह अवैध था। बता दें कि इस हंगामे के बाद विधान परिषद अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दी गई है।

चेयरमैन को जबरन हटाकर गुंडों की तरह व्यवहार किया गया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा एमएलसी लेहर सिंह सिरोया ने कहा कि कुछ एमएलसी ने विधान परिषद के चेयरमैन को जबरन हटाकर गुंडों की तरह व्यवहार किया है। चेयरमैन के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। हमने अपने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा है। मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्या सोच रही है?

Tags:    

Similar News