कर्नाटक Live : कांग्रेस नेताओं को रिहा किया गया, डीके शिवकुमार को जबरन बेंगलुरु भेजने की तैयारी
Karnataka Crisis Live : कर्नाटक का नाटक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन पहले कांग्रेस व जेडीएस के विधायक इस्तीफा देने के बाद मुंबई में कैंप लगाए हुए हैं। कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार व कुमार स्वामी सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मुलाकात करने मुंबई पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इसके बाद कर्नाटक का सियासी नाटक सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है।;
कर्नाटक का नाटक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन पहले कांग्रेस व जेडीएस के विधायक इस्तीफा देने के बाद मुंबई में कैंप लगाए हुए हैं। लाख कोशिशों के बाद भी वे इस्तीफा वापस नहीं ले रहे हैं। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मीटिंग के बाद वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और बी के हरिप्रसाद को बेंगलुरू भेजा गया है। वहीं मीडिया सूत्रों के अनुसार कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल वजूभाई वाला से राजभवन में मुलाकात कर सकते हैं। वहीं खबर यह है कि कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार व कुमार स्वामी सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मुलाकात करने मुंबई पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। होटल के आस-पास के इलाके में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। इसके बावजूद डीके शिवकुमार वहां भीड़ लगाकर बैठे थे जिसके बाद उन्हें वहां से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद कर्नाटक का सियासी नाटक सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। वहीं भाजपा कर्नाटक अध्यक्ष लगातार एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं भाजपा प्रतिनिधी मंडल इस मामले को लेकर लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुई है।
Karnataka Crisis Live :
- बेंगलुरु: सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक डॉ के सुधाकर से मुलाकात की, जिन्होंने आज विधायक के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया।
Bengaluru: Siddaramaiah meets Congress MLA Dr K Sudhakar, who tendered his resignation as MLA today. They met at Minister KG George's office in Vidhana Soudha. #Karnataka pic.twitter.com/1AzuBapasB
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कर्नाटक मंत्री डीके शिवकुमार ने मुंबई में कहा कि मुझे अब भी भरोसा है कि वे सभी वापस आ जाएंगे। कांग्रेस-जद (एस) सरकार सुरक्षित रहेगी। उनमें से कोई भी पार्टी नहीं छोड़ रहा है। मिलिंद देवड़ा और अन्य कांग्रेस नेताओं को रिहा कर दिया गया है। मुंबई पुलिस डी के शिवकुमार को एयरपोर्ट लेकर जा रही है, रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस डी के शिवकुमार को जबरन बेंगलुरु भेजने की तैयारी में है।
Office of Milind Deora: Mr Milind Deora and other Congress leaders have been released. The police is taking Mr DK Shivkumar to the airport. He is being forcibly sent back to Bengaluru. https://t.co/dgIkOsYPZ1
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- बेंगलुरु में विधान सौध में हंगामा शुरू हो गया है।
#Karnataka: A ruckus breaks out at Vidhana Soudha in Bengaluru. More details awaited. pic.twitter.com/fvx2jWBhCr
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- मैनहैंडलिंग मंत्री और विधायक मुंबई पुलिस से बहुत परेशान हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस तरह के जल्दबाजी में काम करने से बीजेपी पर खरीद फरोख्त पर संदेह मजबूत होता है। यह हमारे देश के गणतंत्र सेटअप पर एक काला धब्बा है।
#Karnataka CM HD Kumaraswamy tweets: Manhandling Ministers and MLAs is very annoying and unbecoming of Mumbai Police. Such hasty act by Maharashtra Government reinforces the suspicion on BJP of horse trading. This is a blackmark on the republic setup of our country. (file pic) pic.twitter.com/Uu2K6TYiE5
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कांग्रेस विधायक डॉ के सुधाकर और एमटीबी नागराज आज राजभवन पहुंचे, अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
Bengaluru: Congress MLAs Dr K Sudhakar and MTB Nagaraj, who resigned earlier today, arrive at Raj Bhawan. #Karnataka pic.twitter.com/1zNG4XnbWZ
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- उन्होंने आगे कहा कि आज सुधाकर और श्री एमटीबी नागराज ने इस्तीफा दिया है। अन्य विधायकों के मामले में, कानून अपना रास्ता खुद बनाएगा। कानून व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में विचलन नहीं कर सकता, यह एक और सभी के लिए एक समान है।
Karnataka Assembly Speaker KR Ramesh Kumar: Today 2 more MLAs have resigned, Dr K Sudhakar and Mr MTB Nagaraj. As in the case of other MLAs, law will take its own course. The law cannot deviate from person to person, it is uniform for one and all. #Karnataka pic.twitter.com/2g57vnDcEK
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कहा कि मैंने कोई इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है, मैं रात भर ऐसा नहीं कर सकता। मैंने उन्हें 17 तारीख का समय दिया है। मैं प्रक्रिया से गुजरूंगा और निर्णय लूंगा।
Karnataka Assembly Speaker KR Ramesh Kumar: I have not accepted any resignation, I can't do it overnight like that. I have given them time on 17th. I'll go through the procedure and take a decision. #Karnataka pic.twitter.com/dsU1lhFmJ6
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार, मिलिंद देवड़ा और कांग्रेस के अन्य नेता जिन्हें हिरासत में लिया गया था, उन्हें कलिना विश्वविद्यालय के विश्राम गृह में रखा गया है। जब वे पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए तो वे पुनर्जागरण - मुंबई कन्वेंशन सेंटर होटल के बाहर बैठे थे।
Mumbai: #Karnataka Minister DK Shivakumar, Milind Deora & other Congress leaders who were detained, have been kept at Kalina University rest house. They were sitting outside Renaissance - Mumbai Convention Centre Hotel when they were detained by police. pic.twitter.com/K2EgyB3O6f
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करने पहुंचे हैं। भाजपा इस बैठक में विधायकों के इस्तीफे के सिलसिले में ठोस कार्रवाई की मांग कर सकती है। मालूम हो कि स्पीकर द्वारा अभी भी बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
- कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और कांग्रेस के अन्य नेता जिन्हें हिरासत में लिया गया था, उन्हें कलिना विश्वविद्यालय के विश्राम गृह में ले जाया जा रहा है।
Karnataka Minister DK Shivakumar and other Congress leaders who were detained, are being taken to Kalina University rest house https://t.co/ySG80RSIoy
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- खबर यह है कि कांग्रेस व जेडीएस के बागी विधायकों की इस्तीफा की अर्जी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी केस लड़ने जा रहे हैं। बागी विधायकों ने अपने इस्तीफे की मंजूरी को लेकर कोर्ट में अर्जी दी है।
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं को बेंगलुरु में राजभवन के पास से गिरफ्तार किया गया। आजाद के साथ कांग्रेस और जेडीएस के नेता भाजपा का विरोध कर रहे थे।
- मुंबई पुलिस ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने होटल एरिया में धारा 144 लागू किया था। इसके बावजूद भी डीके शिवकुमार वहां बैठे हुए थे जिससे भीड़ इकट्ठा होती जा रही थी। होटल के बाहर बढ़ती भीड़ से होटल प्रशासन ने पुलिस से मदद मांगी थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
Karnataka Minister DK Shivakumar who after being denied entry, was sitting outside Renaissance - Mumbai Convention Centre Hotel, detained by Mumbai Police.Section 144 had been imposed in the area. pic.twitter.com/dpHAObKkID
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- राजभवन से निकलने के बाद भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि मैनें राज्यपाल को 13 विधायक समेत 2 निर्दलीयों के इस्तीफे की जानकारी दे दी है। अब विधानसभा में सरकार अल्पमत में चली गई है। उनके पास सिर्फ 103 विधायक ही रह गए हैं। वहीं हमारे पास कुल विधायकों की संख्या 108 हो चुकी है। हमने राज्यपाल से इस पर जल्द ही निर्णय लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई राजनीतिक संकट नहीं है। अगर है तो इसका जिम्मेदार वही लोग हैं। कुमारस्वामी को अब सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि अब उनके पास बहुमत नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार मुंबई में कैंप लगाकर बैठे हैं क्या यह हार्स ट्रेडिंग नहीं है? कांग्रेस और जेडीएस में बीते 6 माह से मतभेद है तो क्या इसके भी हम ही जिम्मेदार हैं?
BS Yeddyurappa,BJP after meeting Karnataka Governor: I requested the Governor to convey to speaker that he should take necessary action immediately. Kumaraswamy has no moral right to continue as Chief Minister,they don't have the numbers pic.twitter.com/zHUYiUaqAO
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- जेडीएस प्रमुख और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा बेंगलुरु में कांग्रेस के विरोध स्थल पर पहुंचे, गुलाम नबी आजाद, सिद्धारमैया और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद।
JD(S) Chief and Former PM H. D. Deve Gowda arrives at Congress protest site in Bengaluru, meets Ghulam Nabi Azad. Siddaramaiah and KC Venugopal also present pic.twitter.com/vIjcnJxwrB
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में मार्शल लॉ लागू किया गया है। कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार जिनकी मुंबई के एक होटल में बुकिंग थी उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया और अपने ही विधायकों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई।
Adhir Ranjan Chaudhary,Congress: Looks like there is martial law in Maharashtra, a minister(Karnataka minister DK Shivakumar) who has a booking in the hotel(in Mumbai) is not allowed to enter inside(to meet rebel MLAs). pic.twitter.com/CK5YNpVi8x
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- भाजपा नेताओं के साथ राज्यपाल से बीएस येदियुरप्पा मिलने के लिए राजभवन के लिए रवाना हो चुके हैं। वे राज्यपाल से कुमारस्वामी की सरकार के अल्पमत की शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही वे बागी विधायकों के इस्तीफों को न स्वीकार किए जाने की शिकायत भी करेगें। इससे पहले उन्होंने कहा था कि डीके शिवकुमार द्वारा फाड़े गए विधायकों के इस्तीफों पर स्पीकर ने कोई कार्रवाई नहीं की है, इस मामले की शिकायत हम राज्यपाल से करेंगे।
- भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि 12 जुलाई को विधानसभा सत्र शुरू होगा, लेकिन उनके पास संख्या नहीं है, यह एक अवैध सत्र होगा। बहुत देर नहीं हुई है सीएम एचडी कुमारस्वामी को इस्तीफा देना चाहिए और भाजपा सरकार के लिए रास्ता बनाना चाहिए।
Former Karnataka CM and BJP leader BS Yeddyurappa in Bengaluru: On 12th July, Assembly session will begin but they don't have the numbers, it will be an illegal session. It is not too late, you (Karnataka CM, HD Kumaraswamy) should resign and make way for a BJP govt. https://t.co/m2eTzDhw9Y
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कर्नाटक के पूर्व सीएम और बेंगलुरु में भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हम आज दोपहर 3 बजे कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे। अध्यक्ष ने अभी भी डीके शिवकुमार द्वारा इस्तीफे (विद्रोही विधायकों के) को फाड़ने की निंदा नहीं की है। इस्तीफे का फाड़ देना एक 'अपराध' है जो अक्षम्य है।
Former Karnataka CM and BJP leader BS Yeddyurappa in Bengaluru: We will meet the Karnataka Assembly Speaker at 3pm today. Speaker has still not condemned tearing up of resignations (of rebel MLAs) by DK Shivakumar. Tearing up of resignations is an 'apradh' that is unforgivable. pic.twitter.com/spshIAE63A
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस विधायक डीके शिवकुमार से नहीं मिलना चाह रहे हैं यह कांग्रेस को भी पता है कि ऐसा वे क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विधायकों का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है, इसीलिए वे मिलने से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लालच देकर विधायकों को अपनी तरफ मिलाने आए थे लेकिन वे उनसे मिलने से इंकार कर दिए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की भ्रष्ट सरकार का अब अंत होने वाला है। कर्नाटक की जनता का हित के लिए हमे जो भी उचित लगेगा वह फैसला लेंगे।
- विधान सौदा के बाहर भाजपा कर्नाटक के अध्यक्ष व पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के अध्यक्ष में भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी है।
Bengaluru: Former Karnataka CM and BJP leader BS Yeddyurappa and other BJP leaders hold protest outside Vidhana Soudha. #Karnataka pic.twitter.com/TxTqAUveIm
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कर्नाटक के बागी विधायकों का केस वकील मुकुल रोहतगी लड़ रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि विधानसभा स्पीकर अपने संवैधानिक दायित्व को सही से नहीं निभा पा रहे हैं। कर्नाटक का राजनीति में मौजूदा हालात बेहद खराब है। इसे जल्द सुलझाना होगा। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
- कर्नाटक जेडीएस के 10 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका आरोप है कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर अपना दायित्व सही से नहीं संभाल रहे हैं। कर्नाटक में इस समय अजीब सी सियासी पेंच फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें जनता के पास फिर से जाना है।
#Karnataka rebel Congress and JD(S) leaders who have resigned from Assembly, move Supreme Court accusing the Speaker of abandoning his constitutional duty and deliberately delaying acceptance of their resignations. Supreme Court to hear the matter tomorrow. pic.twitter.com/ef3cgICKYC
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार की मुंबई कन्वेंशन सेंटर होटल में बुकिंग रद्द कर दिया गया है। होटल मैनेजमेंट ने कहा कि "होटल में कुछ आपात स्थिति" है जिसके कारण आपकी बुकिंग रद्द कर दी गई है।
Karnataka Minister DK Shivakumar's booking at Renaissance Mumbai Convention Centre Hotel has been cancelled by the hotel quoting "some emergency in the hotel" https://t.co/9C0tw0eUGE
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- होटल के बाहर कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है। कोई दोस्त और कोई दुश्मन नहीं हैं। कोई भी किसी भी समय बदल सकता है। मैं उनसे (विद्रोही विधायकों) से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उनका कॉल आया था। उनका दिल अपने दोस्त से मिलने के लिए धड़क रहा है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने उन्हें विधायकों से मिलने से रोक लिया है।
Karnataka Minister DK Shivakumar outside Renaissance Mumbai Convention Centre Hotel: Nothing is permanent in politics. There're no friends&no enemies.Anyone can turn at any moment.I'm trying to contact them(rebel MLAs).I'll get a call.Their heart is beating to meet their friend. pic.twitter.com/2cdXiSn4dk
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- बेंगलुरु में भाजपा कर्नाटक के अध्यक्ष व पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने विधान सभा के सामने धरने पर बैठने का फैसला किया है। हम स्पीकर और गवर्नर से मिलेंगे।
BJP leader BS Yeddyurappa in Bengaluru, #Karnataka: We have decided to sit on dharna in front of Vidhana Soudha. We will meet the Speaker and the Governor. pic.twitter.com/B7gvTWCkP6
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कर्नाटक कांग्रेस-जेडी (एस) के 10 बागी विधायकों ने मुंबई के पुलिस आयुक्त को यह कहते हुए लिखा है कि हम मुंबई के एक होटल में रह रहे हैं, हमने सुना है कि एचडी कुमारस्वामी और डीके शिवकुमार होटल में आर रहे हैं। हमें धमकी दी गई है। उन्हें होटल परिसर में प्रवेश करने से पहले ही रोकें।
10 rebel Karnataka Congress-JD(S) MLAs write to Mumbai Commissioner of Police stating "We are staying at Hotel Renaissance Powai in Mumbai, we have heard HD Kumaraswamy & DK Shivakumar are going to storm the hotel, we feel threatened. Do not allow them to enter hotel premises" pic.twitter.com/rvMa2If8eH
— ANI (@ANI) July 9, 2019
- बागी विधायकों से मिलने पहुंचे कर्नाटक सरकार के मंत्री को पुलिस ने गेट पर ही रोक लिया है। विधायकों ने पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि हमनें सुना है कि सीएम कुमारस्वामी और डीके शिवकुमार होटल आ रहे हैं। इन्हें रोकिए हमें इनसे खतरा है।
Police escorts Karnataka Minister DK Shivakumar away from the gates of Renaissance - Mumbai Convention Centre Hotel where 10 rebel Congress-JD(S) MLAs are staying. The MLAs had written to Police stating"We've heard CM&DK Shivakumar are going to storm the hotel,we feel threatened" pic.twitter.com/KCPmJzZjPH
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- बागी विधायक जिस होटल में कैंप जमाए लगाए हुए बैठे हैं वहां डीके शिवकुमार पहुंच चुके हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैनें यहां एक होटल बुक कराई है। यहीं पर मेरे दोस्त ठहरे हुए हैं। एक छोटी सी दिक्कत आ गई है जिसके कारण हम यहां बात करने आए हैं। हम इस तरह तुरंत अलग नहीं हो सकते, एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे के प्रति सम्मान भाव भी रखते हैं।
DK Shivakumar,outside Renaissance Mumbai Convention Centre Hotel: I've booked a room here. My friends are staying here.There has been a small problem, we've to hold negotiations.We can't go for a divorce immediately. There is no question of threatening, we love&respect each other pic.twitter.com/RRcazlhbRq
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- होटल के बाहर जेडी(एस) के नेता नारायण गौड़ा के समर्थकों ने "गो बैक- गो बैक" के नारे लगाए क्योंकि कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के शीघ्र ही होटल पहुंचने वाले हैं।
#Mumbai: Supporters of JD(S) leader Narayan Gowda outside Renaissance hotel raise slogans of "Go back, Go back" as Karnataka Minister DK Shivakumar is expected to arrive at the hotel shortly. (Pic-3: file pic of Narayan Gowda) pic.twitter.com/ZryBynfPrL
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- डीके शिवकुमार के आने की खबर सुनकर होटल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो चुके हैं।
#Mumbai: Security deployed outside Renaissance - Mumbai Convention Centre Hotel, where 10 rebel Karnataka Congress-JD(S) MLAs are staying. Karnataka Minister DK Shivakumar is currently on his way from the airport to the hotel. pic.twitter.com/1jidVLdmcb
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के होटल में जाने को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा है कि उन्हें होटल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। अगर वे यहां आते हैं तो उन्हें गेट पर ही रोक लिया जाएगा।
Mumbai Police: Karnataka Minister DK Shivakumar will not be allowed inside hotel where 10 rebel Karnataka Congress-JD(S) MLAs are staying. He will not be stopped before the gates of the hotel. pic.twitter.com/CUAG1RrsNG
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- मुंबई के लिए जा रहे कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि मुंबई पुलिस या किसी अन्य सुरक्षा बल की तैनाती होने दीजिए। वे अपनी ड्यूटी निभाएं। हम अपने पुराने दोस्तों से मुलाकात करने जा रहे हैं। हम राजनीति में साथ आए हैं और साथ मरेंगे। वे मेरी पार्टी के आदमी हैं इसीलिए हम मिलने आएं हैं।
Karnataka Minister DK Shivakumar, in #Mumbai: Let Mumbai Police or any other force be deployed. Let them do their duty. We've come to meet our friends. We were born together in politics, we will die together in politics. They are our party men. We have come to meet them. pic.twitter.com/F7fCh7i6kh
— ANI (@ANI) July 10, 2019
- कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार और जेडी (एस) के विधायक शिवलिंग गौड़ा मुंबई पहुंचे। महाराष्ट्र राज्य रिजर्व पुलिस बल और दंगा नियंत्रण पुलिस उस होटल के बाहर तैनात हैं जहां 10 बागी कर्नाटक कांग्रेस-जद (एस) के विधायक ठहरे हैं।
Karnataka Minister DK Shivakumar and JD(S) MLA Shivalinge Gowda arrive in #Mumbai; Maharashtra State Reserve Police Force & Riot Control Police are deployed outside the hotel where 10 rebel Karnataka Congress-JD(S) MLAs are staying. pic.twitter.com/DB2RfDJiDm
— ANI (@ANI) July 10, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App