Karnataka Election: कर्नाटक में चुनाव की तारीखों का पूरा शेड्यूल जारी... बुजुर्गों को पहली बार मिली ये खास सुविधा, पढ़ें बड़े ऐलान
चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होने वाला है। चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। यहां पढ़ें चुनाव से जुड़े बड़े ऐलान...;
Karnataka Election 2023 Full Schedule: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 10 मई को होगी, जबकि नतीजे 13 मई को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस चुनाव में कई नए प्रावधान शामिल किए गए हैं। कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में कुल 5.22 करोड़ मतदाता हैं, इनमें से 17 हजार वोटर्स ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर की है। इसके कारण से आयोग ने फैसला किया है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांग पहली बार अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे। इस चुनाव में घर से मतदान की सुविधा शुरू की गई है।
18 साल वाले वोटर्स 1 अप्रैल को करेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस विधानसभा चुनाव में 9.17 लाख नए वोटर्स वोट करने वाले हैं। आयोग ने कहा कि जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी 1 अप्रैल को वोट कर सकेंगे। इसके लिए 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ युवाओं को कर्मचारी के रूप में तैनात किया जाएगा। वहीं, 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लगा दिया गया है। वहीं इस विधानसभा चुनाव में कई नए प्रावधानों को शामिल किया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्य में कुल 240 मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग अपने घर से ही वोट कर सकेंगे। यह चुनाव आयोग का बेहतर फैसला माना जा रहा है, क्यों कि हर चुनाव में ऐसे हजारों-लाखों वोटर्स होते हैं जो कि बुजुर्ग होने के कारण वोट करने नहीं जा पाते हैं। वहीं आयोग ने 224 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,58,228 मतदान केंद्र बनाने का फैसला किया है।