Karnataka में बजरंगबली किसके, Congress-BJP में जंग, किसे मिलेगी संजीवनी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच बजरंगबली के नाम को लेकर चल रही जंग तेज होती जा रही है। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...;
Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच बजरंगबली के नाम को लेकर चल रही जंग तेज होती जा रही है। एक तरफ जहां पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने चुनावी जनसभा को संबोधित करने से पहले बजरंगबली के जयकारे लगाए, वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी (PM Modi) को ही संकट मोचन बता दिया है। उधर, कांग्रेस भी पलटवार में पीछे नहीं है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी जनता को गुमराह करने के लिए कोई भी बड़ा झूठ बोल सकती है, लेकिन जनता सब जानती है। यही नहीं, कांग्रेस ने यह भी दावा किया है कि आने वाले चुनावों में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी हार साबित होगी। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...
बजरंग दल ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन
कर्नाटक कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद बजरंग दल को प्रतिबंध कर दिया जाएगा। कांग्रेस की इस घोषणा से भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में प्रदेश कार्यालय के सामने व्यापक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कांग्रेस ने हनुमानजी का अपमान किया है, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो भी वे प्रदर्शन करते रहे। इसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।
सीएम योगी ने पीएम को संकट मोचन बताया
कर्नाटक से बाहर भी अन्य राज्यों में भी बीजेपी और कांग्रेस खुद काे हनुमानजी का भक्त बताकर एक-दूसरे से लड़ रही हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो आजमगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी को ही संकट मोचन बता दिया है। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी दुनिया में संकट मोचन के रूप में जाने जाते हैं। अभी सूडान में भीषण खून-खराबा हो रहा है, इससे पहले दुनिया कुछ उपाय करती, उससे पहले ही प्रधानमंत्री ने सूडान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था कर दी। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के कुछ लोग सूडान से सुरक्षित वापस आ गए हैं।
शिवराज भी बोले- बजरंग दल प्रखर राष्ट्रवादी संगठन
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है। बजरंग दल प्रखर राष्ट्रवादी संगठन है, आतंकवाद का विरोध करता है। बजरंग दल लव जिहाद का विरोध करता है। बजरंग दल की तुलना PFI जैसे आतंकवादी संगठन से करना। कांग्रेस का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
कांग्रेस ने किया पलटवार
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं। जो चीज पाकिस्तान में हुई है, उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है, उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है, बजरंग बली पर नहीं, बजरंग बली हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है।
पीएम मोदी ने भाषण से पहले हनुमानजी के लगाए जयकारे
बता दें कि पीएम मोदी ने आज दक्षिण कन्नड़ के मूदबिदरी में अपने संबोधन की शुरुआत 'बजरंग बली की जय' के नारे के साथ की। पीएम मोदी ने कहा कि मैं शांति और सद्भावना का संदेश देने वाले सभी संतों, मठों और तीर्थंकरों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर...