'पहले श्रीराम, अब बजरंग बली से दिक्कत', PM मोदी का Congress पर वार
पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई पर बैन लगाने की बात कही है। कांग्रेस को अब बजरंग बली से भी दिक्कत हो रही है।;
Karnataka Election: कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हमला बोला है। पीएम मोदी ने कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई पर बैन लगाने की बात कही है। कांग्रेस को अब बजरंग बली से भी दिक्कत हो रही है।
पीएम मोदी ने सिंधानूर के रायचूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठकर षड्यंत्र कर रहे हैं वे जरा यहां आकर नजर डाले कि प्रकृति की मुसीबतों के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का स्नेह देखें। 10 मई का दिन अब बेहद नजदीक आ गया है, आपका जोश बता रहा है कि कर्नाटक में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसके पास विकास का रोडमैप है। भाजपा कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाना चाहती है।
यह भी पढ़ें:- Karnataka: डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, बाल-बाल बची जान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो 85 पैसे बीच में ही कोई खा जाता है सिर्फ 15 पैसा ही लोगों तक पहुंचता है। कांग्रेस ने खुद अपनी पहचान 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली सरकार की बनाई है।
कांग्रेस का कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा-पत्र जारी
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के प्रमुख नेता रोड शो और जनसभाओं के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणापत्र भी जारी किया, जिसमें उन्होंने प्रत्येक घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, गृह लक्ष्मी परियोजना के तहत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रुपये और दो साल के लिए बेरोजगार स्नातकों को 3,000 रुपये, बजरंग दल, पीएफआई जैसे संगठन को बंद करने का ऐलान किया है।