कर्नाटक CM को लेकर राजनीति तेज, 'सिद्धारमैया ने गिरवाई Congress-JDS सरकार'
Karnataka Politics: कर्नाटक सीएम (Karnataka CM) पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज कर्नाटक के सीएम का चयन कर लिया जाएगा। इस कड़ी में सिद्धारमैया (Siddaramaiah) पर आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) की सरकार उन्होंने ही गिरवाई थी। यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स...;
Karnataka Politics: कर्नाटक सीएम पद को लेकर चर्चाएं और राजनीति दोनों तेज हो गई है। कांग्रेस की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही यह राजनीति शुरू हो गई है। कर्नाटक में सीएम पद के लिए तीन उम्मीदवार रेस में है, लेकिन अभी तक इसका फैसला नहीं हो सका है कि सीएम पद की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। फैसला जो भी हो लेकिन फिलहाल इस रेस में सिद्धारमैया सबसे आगे दिख रहे हैं। वहीं, डीके शिवकुमार का नाम इस रेस में दूसरे स्थान पर है। इस कड़ी में कांग्रेस में आपसी राजनीति भी देखी जा रही है।
बीजेपी नेता का सिद्धारमैया पर बड़ा आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में सीएम पद के फैसले से पहले बीजेपी ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने सिद्धारमैया पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धारमैया ने कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरवाई थी। सुधाकर ने ट्वीट कर लिखा कि 2018 में तत्कालीन जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार में हमारे साथ अन्याय हो रहा था। उन्होंने कहा कि जब भी हमारे विधायक समन्वय समिति के अध्यक्ष रहे सिद्धारमैया के पास अपनी समस्या लेकर जाते थे, तो वे कहते थे कि इस सरकार में कुछ नहीं हो रहा है। सिद्धारमैया विधायकों को भरोसा दिलाते थे कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली यह गठबंधन सरकार एक भी दिन नहीं रहेगी।
आज दोपहर राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि सिद्धारमैया को पहले भी सीएम बनाया जा चुका है। जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिरी थी तब मैंने पार्टी को फिर से पटरी पर लाया था। इसलिए इस बार सीएम की जिम्मेदारी मुझे मिलनी चाहिए। कल यानी मंगलवार को सीएम पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे के घर बैठक भी हुई थी। ऐसे में उम्मीद है कि आज इसकी घोषणा कर दी जाएगी कि कर्नाटक का सीएम किसको बनाया जाएगा। आज दोपहर 11:30 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। देखने वाली बात होगी कि क्या राहुल गांधी कर्नाटक सीएम को लेकर भी कुछ बोलते हैं।
ये भी पढ़ें...Karnataka के CM का यहां होगा ऐलान, खड़गे से मिले सिद्धारमैया और शिवकुमार