Karnataka Hijab Row: स्कूल के एंट्री गेट पर लगा मिला पीएफआई का पोस्टर, छात्रा बोली- हम बुर्का हटाने को तैयार लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगे

कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब को लेकर विवाद जारी है। कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच शिमोगा शहर में मौलाना अबुल कलाम आजाद इंग्लिश मॉडल स्कूल के एंट्री गेट पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का एक पोस्टर चस्पा हुआ मिला।;

Update: 2022-02-16 09:22 GMT

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब को लेकर विवाद जारी है। कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच शिमोगा शहर में मौलाना अबुल कलाम आजाद इंग्लिश मॉडल स्कूल के एंट्री गेट पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का एक पोस्टर चस्पा हुआ मिला। हालांकि, बाद में प्रशासन ने पोस्टर को हटा दिया। बता दें कि पोस्टर में लिखा है रिपब्लिक बचाओ और एक रैली जनसभा और एकता मार्च का आह्वान किया गया। पोस्टर में चरमपंथी संगठन का संपर्क विवरण भी था। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री और शिक्षा मंत्री ने कहा था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) जैसे संगठनों द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि कुछ छात्रों के रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के पीएफआई या सीएफआई से संबंध हैं। इस मामले की जांच की जाएगी।

हम बुर्का हटाने को तैयार थे, लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगे

बता दें कि आज हुबली में एसजेएमवी महिला कॉलेज की हिजाब पहनने वाली छात्राओं को कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया है। एक छात्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम क्लास अटेंड करने आए थे लेकिन स्कूल एडमिन ने हमें एंट्री पर बुर्का और हिजाब हटाने को कहा। हम बुर्का हटाने को तैयार थे, लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगे। 

हमने छुट्टी घोषित कर दी 

स्कूल एडिमन का कहना है कि आज हमने हाईकोर्ट के (अंतरिम) आदेश का पालन किया है। जिसमें यह स्पष्ट है कि छात्राओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। लेकिन कुछ छात्राओं ने कहा कि वे हिजाब के बिना नहीं आएंगे। इसलिए हमने छुट्टी घोषित कर दी है।

Tags:    

Similar News