कर्नाटक हिजाब विवाद: प्रियंका गांधी बोलीं- यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती
बता दें कि कर्नाटक के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में कई मुस्लिम छात्रों को हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।;
कर्नाटक हिजाब (Karnataka Hijab) विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने मुस्लिम लड़कियों (Muslim girls) का समर्थन किया है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए ये उनका अधिकार है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा लिखा चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब। यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है। यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा गारंटीकृत है। महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो। #ladkihoonladsaktihoon
Whether it is a bikini, a ghoonghat, a pair of jeans or a hijab, it is a woman's right to decide what she wants to wear.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 9, 2022
This right is GUARANTEED by the Indian constitution. Stop harassing women. #ladkihoonladsaktihoon
बता दें कि कर्नाटक के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में कई मुस्लिम छात्रों को हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मुस्लिम छात्राओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर हिजाब पहनने को अपना मौलिक अधिकार घोषित करने का आदेश देने की मांग की है।
याचिका पर मंगलवार को भी सुनवाई गई थी और आज भी की जाएगी। इस बीच, राज्य के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों के पथराव के बाद दावणगेरे, शिमोगा और बागलकोट में धारा 144 लागू कर दी गई है।
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मामले का समाधान होने तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।