Kartarpur Corridor: पाक पीएम इमरान खान का बड़ा ऐलान, सिख तीर्थयात्रियों को दी ये दो छूट

Kartarpur Corridor: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर आने वाले तीर्थयात्रियों को बिना पासपोर्ट और एडवांस रजिस्ट्रेशन में छूट दी है।;

Update: 2019-11-01 04:15 GMT

Kartarpur Corridor/ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को ट्वीट कर ऐलान किया है कि करतारपुर आने वाले भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को दो चीजों की छूट रहेगी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।

इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा कि भारत से करतारपुर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए मैंने 2 आवश्यकताओं को छोड़ दिया है। जिसमें पहला उन्हें पासपोर्ट की जरुरत नहीं होगी केवल पहचान पत्र की ही आवश्यकता होगी। 

दूसरा किसी भी यात्री को अब 10 दिन पहले पंजीकरण नहीं करना होगा। वहीं करतारपुर उद्घाटन के दिन कोई शुल्क नहीं लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन और 12 नवंबर को गुरु नानक की 550 वीं जयंती पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि पहले करतारपुर जाने के लिए पासपोर्ट मांगा जा रहा था और वहीं करतारपुर कॉरिडोर के लिए तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण पहले से ही शुरू करने के लिए भी कहा गया था। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 12 नवंबर को 550वीं जयंती मनाई जाएगी।

इस बार फिर से इमरान खान ने करतारपुर उद्घाटन पर अपने दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान बुलाया है। उनके अलावा भारत सरकार के कई मंत्रियों भी न्यौता दिया गया है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News