पिता चिदंबरम के 74वें जन्मदिन पर बेटे कार्ति का मोदी सरकार पर तंज, बोले- आपको 56 इंच के सीने वाला भी नहीं रोक सकता
पिता के जन्मदिन पर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने एक पत्र ट्वीट किया है। कार्ति चिदंबरम ने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और 56 इंच पर तंज कसा और मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने और इसरो के चंद्रयान-2 की लैंडिंग का भी जिक्र किया।;
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग (INX Media Money Laundering Case) मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का 74वां जन्मदिन (P Chidambaram 74th Birthday) है। पिता के जन्मदिन पर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने एक पत्र ट्वीट किया है। कार्ति चिदंबरम ने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और 56 इंच पर तंज कसा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने और इसरो के चंद्रयान-2 की लैंडिंग का भी जिक्र किया।
कार्ति चिदंबरम ने पत्र में लिखा कि आज आप 74 साल के हो गए हैं। आपको कोई 56 इंच नहीं रोक सकता है। हमें आपकी कमी महसूस होती है, हम आपको याद करते हैं। आपका जन्मदिन हमारे के बिना अधूरा है। हमारी इच्छा है कि आप हम सभी के साथ केक काटने के लिए घर वापस आए। मैं जानता हूं कि आपका जोश और उत्साह बाकी सबसे ज्यादा है।
My letter to my father @PChidambaram_IN on his birthday #HBDPChidambaram pic.twitter.com/LCTV2Br4Ha
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) September 16, 2019
भगवान इस देश का भला करें
पी चिदंबरम के ट्विटर हैंडिल से ट्वीट कर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा गया है। उन्होंने लिखा कि मेरे विचार आज अर्थव्यवस्था के बारे में हैं। बस एक आंकड़ा कहानी कहता है। अगस्त में एक्सपोर्ट ग्रोथ -6.05% रही थी। किसी भी देश ने 20% से अधिक निर्यात के बिना 8% की जीडीपी वृद्धि हासिल नहीं की है। भगवान इस देश का भला करें। खबरों के मुताबिक चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने यह ट्वीट किया है।
My thoughts today are about the economy. Just one statistic tells the story. Export growth in August was -6.05%.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 16, 2019
No country has achieved GDP growth of 8% without exports growing at 20% a year.
तिहाड़ जेल में बंद हैं चिदंबरम
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। इस मामले में अगली सुनवाई रोउज एवेन्यू में 19 सितंबर को होगी। वहीं दिल्ली हाई कोर्ट में 23 सितंबर को होगी। चिदंबरम के वकीलों को उम्मीद है कि दिल्ली हाईकोर्ट से उन्हें इस मामले में जमानत मिल जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App