Jammu Kashmir: आतंकवादियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित को बनाया निशाना, शोपिया में गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर के शोपिया इलाके में शनिवार को एक कश्मीरी पंडित की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2022-10-15 08:41 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में कम से कम 15 दिनों के अंदर किसी न किसी गैर कश्मीरी या पंडितों की हत्या की खबर आ ही जाती है। कश्मीर में अल्पसंख्य समुदाय को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है। यहां शोपिया में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit shot dead) को शोपिया में आतंकवादियों ने गोली मार दी। मौके पर शख्स घायल हो गया, जिसे सबसे पहले घायल हालत में जल्दी से अस्पताल में भर्ती किया गया। शनिवार सुबह शख्स को आवास के बाहर निशाना बनाया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि अज्ञात हमलावरों ने मृतक को उसके घर के बाहर गोली मार दी। वह अपने घर के बाहर गेट पर खड़ा था और तभी आतंकवादियों ने उसके ऊपर गोली चला दी। यह घटना पुलिस गार्ड की मौजूदगी में हुई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों को ढुंढा जा रहा है। इससे पहले 16 अगस्त को शोपियां में एक अन्य कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या कर दी गई थी। जबकि उनके भाई पिंटू को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। 

Tags:    

Similar News