Kerala Air India Crash: DGCA ने किया खुलासा, एयर इंडिया प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का ये था कारण
Kerala Air India Crash: केरल में आज एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं 121 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।;
Kerala Air India Crash: केरल में आज एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं 121 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण सामने आ गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण से अवगत कराया है।
डीजीसीए ने दी ये जानकारी
डीजीसीए ने कहा कि दुबई-कोझिकोड एयरक्राफ्ट लैंडिंग के वक्त फुल स्पीड में था। इसके कारण जब वो कारिपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने लगा तो रनवे को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया। इस कारण से फ्लाइट सीधे घाटी में जाकर गिर गई और प्लेन के दो टुकड़े हो गए।
The Dubai-Kozhikode aircraft was at full speed while landing at the Karipur Airport & overshot the runway: Directorate General of Civil Aviation (DGCA) to ANI https://t.co/GpIvVe3BJs
— ANI (@ANI) August 7, 2020
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि एयर इंडिया फ्लाइट के हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद घायलों को आनन-फानन में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज एवं पास के अन्य अस्पतालों में भिजवाया गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वो गंभीर रूप से घायल हैं।
16 लोगों की मौत
बता दें कि यह प्लेन दुबई से कोझिकोड आ रही थी। लैंडिंग के दौरान करीब 7 बजकर 45 मिनट पर प्लेन फिसल गई। सूत्रों मे मुताबिक, लैंडिंग के दौरान दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया (IX-1344) फ्लाइट का आगे का हिस्सा अलग हो गया।
मलप्पुरम के एसपी ने कहा कि इस हादसे में दोनों पायलटों सहित कुल 17 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं 121 यात्री जख्मी हो गए हैं। इसमें से 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।