केरल प्लेन हादसे पर नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से की बात, यात्रियों के परिजन इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
कोझिकोड के कलेक्टर ने प्लेन में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग इस नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर - 0495 - 2376901;
केरल में आज एक बड़े प्लेन हादसे के दौरान एयर इंडिया फ्लाईट दो टुकड़ों में बंट गई। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की। मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी को प्लेन हादसे की पूरी जानकारी दी और इस मामले में उठाए गए कदमों से भी अवगत कराया।
परिजन इस नंबर पर करें संपर्क
कोझिकोड के कलेक्टर ने प्लेन में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग इस नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर - 0495 - 2376901
डीएम और आीजी मौके पर पहुंचे
केरल के मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी से को सूचना दी कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टर और आईजी अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में भाग ले रही है।
PM Narendra Modi spoke to Kerala CM Pinarayi Vijayan on phone about Karipur plane crash. CM informed PM that a team of officials including Kozhikode & Malappuram District Collectors & IG Ashok Yadav have arrived at the airport & participating in the rescue operation: Kerala CMO pic.twitter.com/hAMuR0R9Rz
— ANI (@ANI) August 7, 2020
मिनिस्टर एसी मोइदीन करेंगे लीड
केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री एसी मोइदीन कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बचाव प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, B737 दुबई (DXB) से कालीकट (CCJ) के दुर्घटना स्थल पर पुलिस और अग्निशमन कर्मियों को तैनात किया गया है।
Minister AC Moideen will lead the rescue efforts at the Kozhikode International Airport. Police and Fire Force personnel have been deployed at the crash site of the Air India Express AXB1344, B737 Dubai (DXB) to Calicut (CCJ): Kerala CM Pinarayi Vijayan https://t.co/PNY4Q81yAs
— ANI (@ANI) August 7, 2020