Kerala Assembly Election 2021: मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने विपक्ष को दिया जवाब, बोले- इस उम्र में भी मेरे पास पर्याप्त ऊर्जा

तिरुवनंतपुरम ने एक रैली के दौरान मेट्रो मैन' ई श्रीधरन (Metro Man' E Sreedharan) ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने इस उम्र में राजनीति में एंट्री क्यों की।;

Update: 2021-03-07 14:30 GMT

केरल में विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Election 2021) के दौरान मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन (Metro Man' E Sreedharan) के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी उम्र को लेकर कई तरह के सवाल विपक्ष उठा रहा है। बीते दिनों कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी टिप्पणी की थी। लेकिन अब उन्होंने अपने विरोधियों को जवाब दे दिया है।

तिरुवनंतपुरम ने एक रैली के दौरान मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने इस उम्र में राजनीति में एंट्री क्यों की। मेरा उत्तर है कि मैंने देश के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया। इस उम्र में भी मेरे पास काम करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा है और मैं इसे केरल के विकास के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहता हूं। इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो गया।  


अभी हाल ही में 88 साल की उम्र में ई श्रीधरन भाजपा में शामिल हुए और केरल विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजाम रहे हैं। तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शंगुमुघम इलाके में होने वाली भाजपा केरल विजय यात्रा के दौरान उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि केरल और तमिलनाडु में एक ही चरण में मतदान होगा। दोनों ही राज्यों में इस चरण के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। दोनों ही राज्यों के चुनावी नजीते 2 मई को सामने आएंगे। इस बार केरल, बंगाल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 

Tags:    

Similar News