केरल विधानसभा सत्र 2021: सीएम पिनराई विजयन और नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
बता दें कि 20 मई दिन गुरुवार को पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने केरल के मुख्यमंत्री (Chief Minister ) के रूप में 20 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी।;
केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने आज 15वीं केरल विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की है। इस दौरान उनके साथ दूसरे नवनिर्वाचित विधायकों ने भी शपथ ली है। प्रोटम स्पीकर पीटीए रहीम (Protom Speaker PTA Rahim) ने सभी को विधायक पद की शपथ दिलाई है। बता दें कि आज से ही केरल की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है।
बता दें कि 20 मई दिन गुरुवार को पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने केरल के मुख्यमंत्री (Chief Minister ) के रूप में 20 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। इसी के साथ वह केरल के दोबार मुख्यमंत्री (CM) बन गए। नई सरकार के गठन के चार दिन बाद विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ है। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के देखते हुए विधानसभा के सत्र (Assembly session) के लिए कई विशेष इंतजाम किए गए हैं।
Kerala CM Pinarayi Vijayan took oath as a member of the 15th Kerala Legislative Assembly today. pic.twitter.com/4c2DJNkzaF
— ANI (@ANI) May 24, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज (सोमवार) सुबह 9 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद विधानसभा में चुनकर आए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जानकारी के अनुसार, केरल की कुन्नमंगलम सीट से विधायक पीटीए रहीम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। इसके बाद पीटीए रहीम ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। रिपोर्ट के अनुसार, 25 मई को विधानसभा के नए अध्यक्ष का चयन किया जा सकता है।
गौरतलब है कि केरल विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को लिए वोट डाल गए थे। जबकि चुनाव के नतीजे 2 मई को जारी किए गए थे। इस चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को बहुमत मिला है। जिसके बाद लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 20 मई को पी विजयन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी।