Kerala Election 2021: केरल में कल कांग्रेस करेगी सीट शेयरिंग का ऐलान, कुछ ऐसा था 2016 का रिजल्ट

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि कल तक हम सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय का फैसला लेंगे।;

Update: 2021-03-05 08:42 GMT

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Election 2021) को लेकर कांग्रेस (Congress) तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच अब कांग्रेस कल शनिवार को केरल में सीट बंटवारे को लेकर ऐलान कर सकती है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल का दौरा किया था।

सीट बंटवारे पर कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि कल तक हम सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय का ऐलान करेंगे। साथ ही कहा कि उम्मीदवारों की सूची के लिए स्क्रीनिंग समिति की टीम दिल्ली जाएगी और बैठक करेगी। अभी सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं चल रही है।

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया जारी है। इस बार केरल में कांग्रेस और संयुक्त डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ गठबंधन की सरकार बनाने की आवाजें उठ रही हैं। जो अपने सहयोगियों को सीटों के आवंटन पर चिंता जता रहे हैं। फिलहाल, अभी केरल विधानसभा के लिए 37 दिनों का समय बचा है, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहयोगी दलों, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और केरल कांग्रेस को सीटों के आवंटन पर अपनी असहमति साझा की है।

बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल का दौरा किया था। कांग्रेस नेता प्रियर गोपालकृष्णन सार्वजनिक रूप से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुस्लिम लीग को चदामंगलम सीट देने के फैसले के खिलाफ सामने आए हैं। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के विवाद के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव में यूडीएफ को 19 सीटें मिलीं। दो दिनों के दौरे के दौरान राहुल गांधी ने खुद घोषणा की थी कि आने वाले दिनों में कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि केरल में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

2016 के विधानसभा चुनाव में ऐसे थे आंकड़े

2016 के केरल विधानसभा चुनावों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 58 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने 22, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 19, भारतीय संघ मुस्लिम लीग ने 18, केरल कांग्रेस (एम) - 6, जनता दल (सेकुलर) - 3, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- 2, भारतीय जनता पार्टी- 1 औ अन्य- 11 सीटों पर बाजी मारी थी। 

Tags:    

Similar News