Coronavirus : लॉकडाउन से राहत देने वाला केरल बना पहला राज्य, सरकार ने तय किए नियम

Coronavirus : केरल सरकार राज्य के लोगों को 20 अप्रैल से कुछ पाबंदियों के साथ राहत देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाएगी। लोग दूसरे जिलों में नहीं जा सकेंगे।;

Update: 2020-04-18 15:58 GMT

Coronavirus : कोरोना वायरस के बीच पूरे राज्य में लॉकडाउन से राहत देने वाला केरल पहला प्रदेश बन जाएगा। केरल सरकार 20 अप्रैल से कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान किया है। प्रदेश में 20 अप्रैल से ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाएगी। इसके अलावा एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर रोक रहेगी।

केरल में अभी तक 399 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 257 लोग ठीक हो चुके हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ 140 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से लॉकडाउन खत्म करने का फैसला किया है। 20 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म कर दिया जाएगा। राज्य में इसी दिन से ऑड और ईवन स्कीम भी लागू की जाएगी। सरकार का कहना है कि स्कीम से वाहनों की संख्या 40 फीसदी कम होगी। इसके अलावा कार में 3 व्यक्ति ही सफर कर सकेंगे। महिला और सरकारी वाहनों को छूट दी जाएगी

केरल पुलिस के प्रमुख लोकनाथ बोहरा ने कहा कि एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं होगी। दूसरे जिलों में चिकित्सा के लिए और भोजन वितरण के लिए ही लोग जा सकेंगे। जबकि जिले के भीतर घरों से बाहर वही निकल सकेंगे जो ऑफिस जाते हैं। इसके लिए पहचान पत्र दिखाना होगा।


Tags:    

Similar News