Kerala Local Body Election Results 2020 Live: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम में स्थिति साफ, LDF सबसे आगे, पहली बार जीती भाजपा
Kerala Local Body Election Result 2020: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। अब तक के रूझानों में एलडीएफ आगे।;
Kerala Local Body Election Result 2020: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। शुरूआती सुझानों में एलडीएफ और यूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। राज्य के 244 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है। वहीं केरल के कन्नूर निगम में पहली बार चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है। जिसके बाद महानगर पालिका में पहली बार शिवाजी महाराज का भगवा झंडा लहराया है। केरल में शुरुआती रुझानों में तिरुवनंतपुरम के 13 में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए आगे है। इसके अलावा 12 वॉर्डों में एलडीएफ और 4 वॉर्डों में यूडीएफ को बढ़त मिल रही है।
केरल स्थानीय निकाय चुनाव नतीजे रुझान-
ग्राम पंचायत-941
एलडीएफ- 522
यूडीएफ- 363
एनडीए- 23
अन्य- 32
ब्लॉक पंचायत-152
एलडीएफ-108
यूडीएफ- 44
जिला पंचायत-14
एलडीएफ-10
यूडीएफ-4
नगरपालिका-86
एलडीएफ-35
यूडीएफ-45
एनडीए-2
अन्य-4
निगम-6
एलडीएफ-3
यूडीएफ-3
साल 2015 के निकाय चुनाव का रिकॉर्ड
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2015 के स्थानीय निकाय चुनाव में सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने जीत हासिल की थी। ग्राम पंचायतों की 551, नगरपालिकाओं की 42, जिला पंचायतों की 7, ब्लॉक पंचायतों की 88 और निगमों की 4 पर कब्जा किया था। वहीं दूसरी तरफ यूडीएफ दूसरे नंबर पर जीत हासिल करने वाली पार्टी थी।