India-Canada Row: भारत ने कनाडा के 40 राजनयिकों को सुनाया फरमान, कहा- जल्दी छोड़ें देश
India-Canada Row: भारत-कनाडा के बीच तल्खियां और बढ़ती ही जा रही हैं। भारत सरकार ने कनाडा के 40 राजनयिकों को 10 अक्टूबर तक देश छोड़ने के लिए कहा है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...;
India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रू़डो (Justin Trudeau) ने भारत पर खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani Terrorist Hardeep Singh Nijjar) की हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया था। भारत ने उनके आरोपों को खारिज किया था। इसी बीच भारत सरकार ने कनाडा से दर्जनों राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा है। नई दिल्ली ने ओटावा से कहा है कि उसे 10 अक्टूबर तक लगभग 40 राजनयिकों को वापस बुलाना होगा।
भारत छोड़ने का दिया आदेश
कनाडा के 62 राजनयिक हैं और भारत ने कहा कि 40 राजनयिकों को अगले मंगलवार तक वापस बुला ले। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि भारत पहले ही कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर चुका है। भारत के इस कदम के बाद दोनों देशों के संबंध में और तकरार बढ़ने की संभावना है।
भारत-कनाडा के राजनयिक संबंधों में आई गिरावट
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग स्थल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद नई दिल्ली और ओटावा के बीच राजनयिक संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। भारत सरकार ने कहा है कि कनाडा ने निज्जर की हत्या के दावे के समर्थन में अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत पेश नहीं किया गया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि कनाडा के साथ चल रही समस्या देश में आतंकवाद और उग्रवाद को दिखाती है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस मुद्दे के संबंध में कनाडाई पक्ष द्वारा साझा की गई किसी प्रासंगिक बात पर विचार करने के लिए भारत एकदम तैयार है। पिछले हफ्ते जयशंकर के साथ बैठक के दौरान राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने यह मुद्दा उठाया था।