प्रगति मैदान पर कब्जा और खालिस्तानी झंडा लहराएंगे, अमृतपाल के समर्थक का धमकी भरा ऑडियो

प्रगति मैदान पर कब्जा और खालिस्तानी झंडा लहराएंगे, अमृतपाल के समर्थक का धमकी भरा ऑडियो आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार तड़के करीब दो बजे मुंबई जा रहे एक यात्री के फोन पर प्री रिकॉर्डेड खालिस्तानी समर्थकों की कॉल आई।;

Update: 2023-03-25 16:14 GMT

प्रगति मैदान पर कब्जा और खालिस्तानी झंडा लहराएंगे, अमृतपाल के समर्थक का धमकी भरा ऑडियो आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार तड़के करीब दो बजे मुंबई जा रहे एक यात्री के फोन पर प्री रिकॉर्डेड खालिस्तानी समर्थकों की कॉल आई। कॉल में प्रगति मैदान पर कब्जा करने और राष्ट्रीय ध्वज गिराकर खालिस्तान का झंडा फहराने की बात कही गई है। साथ ही वह अमृतपाल सिंह के बारे में भी बात कर रहा था और प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के बारे में भी उल्टी सीधी बात उस कॉल में कही गई।

इस मामले को लेकर आईजीआई थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कॉल जिस यात्री के फोन पर आई वह सुप्रीम कोर्ट में वकील है। फिलहाल वह फ्लाइट से मुंबई पहुंच चुके हैं और एक अप्रैल को वापस दिल्ली लौटने की बात कहीं है। पुलिस उनसे संपर्क कर मामले की छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। देश के कई हिस्सों में इस ऑपरेशन को चलाया जा रहा है। शनिवार रात को भी अमृतपाल को ढूंढने के लिए दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑडियो में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के बारे में बात की गई। इसको लेकर दिल्ली पुलिस के IGI एयरपोर्ट थाने में IPC की धारा 153, 153-A और 505 के तहत FIR दर्ज कराई गई है। इस ऑडियो में कहा गया कि वे लोग प्रगति मैदान को टेकओवर कर लेंगे और भारत के झंडे को नीचे गिरा देंगे। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच कर रही है। गौरतलब है कि सितंबर में प्रगति मैदान में G-20 का बड़ा आयोजन होना है। इसको लेकर प्रगति मैदान में तैयारियां चल रही है।

बता दें कि खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के अमृतपाल सिंह पर हो रही कार्रवाई को लेकर उसके समर्थक तिलमिलाए हुए हैं। पंजाब पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह के साथियों को गिरफ्तार कर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Tags:    

Similar News