Khatu Shyam: क्या दिल्ली में सच में प्रकट हुए खाटू श्याम, पूजा-पाठ के लिए उमड़ी भीड़
Khatu Shyam In Harsh Vihar: दिल्ली के हर्ष विहार में खाली प्लॉट के पास दीवार में बाबा खाटू श्याम की कुदरती प्रतिमा बनी हुई दिखी है। इन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।;
Khatu Shyam In Harsh Vihar: उत्तर पूर्वी दिल्ली का हर्ष विहार इन दिनों हारे के सहारे, खाटू श्याम बाबा के जयकारो से गूंज रहा है। बाबा श्याम के जन्मदिन पर लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने उनके दरबार पहुंचे, लेकिन जो भक्त बाबा के दरबार नहीं पहुंच पाए उन भक्तों के लिए खाटू श्याम बाबा उनके ही घर पहुंच गए। यहां आस -पास के जिन लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखा वीडियो की सच्चाई और बाबा खाटू श्याम को देखनी की ललक में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
हर्ष विहार इलाके की एक दीवार पर प्रकट हुए खाटू श्याम
लोगों ने दावा किया कि खाटू श्याम हर्ष विहार इलाके की एक दीवार पर प्रकट हुए हैं। उनकी तस्वीर दीवार पर प्राकृतिक तौर पर बनकर उभरी है। इसमें खाटू श्याम पूरी वेशभूषा में दिखाई दिए हैं। इस आकृति का जब वीडियो, फोटो, वायरल हुआ तों लोगों का जमावड़ा हर्ष विहार के C-ब्लॉक की गली नंबर 31 में लगना शुरू हो गया। लोग बाबा की एक झलक पाने के लिए आसपास के इलाकों से आने भी शुरू हो गए। भक्त पूजा पाठ और कीर्तन करने लगे।
लोगों ने कहा- यहां मंदिर बनना चाहिए
लोगों का कहना है कि उनके लिए यह आस्था की बात है कि खाटू श्याम ने दिल्ली के लोगों को दर्शन दिए हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि रविवार को पहली बार लोगों की इन पर नजर पड़ी, जिसके बाद से ही इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। लोगों का कहना है कि जिस जगह पर श्याम बाबा की तस्वीर उभरी हैं वहां पर उनका मंदिर बनाया जाए। भक्तों ने तो मूर्ति के नीचे पूजा का सारा सामान तक रख दिया। बाबा का दरबार वहां बना दिया गया। लोगों ने प्रसाद भी बांटा जा रहा है। हर वक्त यहां बाबा खाटू श्याम का जयकारा सुनाई दे रहा है।