जानें कहां गायब हैं गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी, 35 घंटों से नहीं है कोई जानकारी

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर हिंसा मामले में एसआईटी की जांच के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Minister of State for Home Ajay Kumar Mishra Teni) के इस्तीफे की चर्चाएं अब तेज हो रही है।;

Update: 2021-12-17 16:15 GMT

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर हिंसा मामले में एसआईटी की जांच के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Minister of State for Home Ajay Kumar Mishra Teni) के इस्तीफे की चर्चाएं अब तेज हो रही है। संसद ले लेकर यूपी विधानसभा तक इस्तीफे की मांग की जा रही है। बीजेपी आलाकमान इस पर कुछ भी बोलने से बच रहा है। जबकि टेनी को दिल्ली भी तलब किया गया है। लेकिन अब खबर है कि वह 35 घंटों से गायब हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को 35 घंटे से नहीं देखा गया है। ना तो वह संसद में पेश हुए, ना ही मंत्रालय में पेश हुए। या तक कि वह अपने दिल्ली वाले सरकारी आवास पर भी नहीं हैं। इसके साथ ही पीएम के नाश्ते तक भी नहीं पहुंचे पाए हैं।

वहीं लखीमपुर में पत्रकारों से बदसलूकी करने के बाद दिल्ली तलब किया गया था। एयरपोर्ट से बाहर तो आए, लेकिन इसके बाद कहां गए इसकी जानकारी नहीं मिली है। पता चला है कि उन्होंने पीछे के दरवाजे से मंत्रालय में एंट्री की थी। गुरुवार सुबह करीब 10:20 बजे गृह मंत्रालय पहुंचे थे। बीते दिनों एक पत्रकार को डराने-धमकाने की पूरी कोशिश की थी। पत्रकार से कहा था कि बेवकूफ सवाल मत पूछो... क्या तुम्हारा दिमाग खराब है? फोन बंद कर दो।

बता दें कि अजय मिश्रा टेनी एक राजनेता हैं और नरेंद्र मोदी की सरकार में 17वीं लोकसभा में सांसद हैं। वर्तमान में देश के गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री के पद पर तैनात हैं। उत्तर प्रदेश के खीरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक दल के सदस्य हैं। अभी हाल ही में उनके बेटे का नाम लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आया था। अजय मिश्रा के पिता का नाम अंबिका प्रसाद मिश्रा है। 

Tags:    

Similar News