एम्बुलेंस वाहनों पर अंग्रेजी में AMBULANCE उल्टा क्यों लिखा होता है, यहां जानिए इस सवाल का जवाब

आप जब कभी भी यात्रा के लिए घर से बाहर निकलते हैं, तो आपने जरूर रोड पर देखा होगा कि एम्बुलेंस वाहनों पर अंग्रेजी में AMBULANCE उल्टा ECNALUBMA लिखा होता है।;

Update: 2021-12-01 10:22 GMT

Knowledge News: आप जब कभी भी यात्रा के लिए घर से बाहर निकलते हैं, तो आपने जरूर रोड पर देखा होगा कि एम्बुलेंस वाहनों पर अंग्रेजी में AMBULANCE उल्टा ECNALUBMA लिखा होता है। जबकि, एम्बुलेंस वाहनों की पहचान सायरन और लाल या नीली बत्ती लगी होने से भी हो जाती है। लेकिन फिर भी अंग्रेजी में एम्बुलेंस क्यों उल्टा लिखा होता है, कई लोगों के मन में इस तरह के सवाल उठते हैं। तो चलिए हम अपने इस लेख में आपको आपके सावल का जवाब देंगे...

एम्बुलेंस वाहनों को सभी वाहनों से अलग दिखाने के पीछे का मकसद पूरी तरह से साफ है। एम्बुलेंस वाहन के अलग दिखने से लोग उसे जल्दी पहचान लेते हैं। लेकिन आपने ध्यान दिया होगा एम्बुलेंस वाहन पर आगे की तरफ अंग्रेजी में एम्बलेंस उल्टा लिखा होता है। उल्टा ECNALUBMA आगे चल रहे वाहन की वजह से लिखा जाता है।

क्योंकि वाहन के कांच में पीछे चल रहे वाहनों को देखते हैं तो उनपर लिखे शब्द उल्टे नजर आते हैं। यही कारण है कि अंग्रेजी में AMBULANCE को उल्टा (ECNALUBMA) लिखा जाता है। आगे चल रहे वाहन के ड्राइवर जब मिरर में देखते हैं तो उन्हें अंग्रेजी में लिखा उल्टा एम्बुलेंस सीधा दिखता है और वह एम्बुलेंस को निकलने के लिए आसानी से साइड दे देते हैं।

साथ कि आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें, अंग्रेजी में एम्बुलेंस अक्सर लाल से या हरे से या फिर नीले से लिखा जाता है। क्योंकि, इन रंगों को देखना आसान होता है। यदि देखा जाए तो इन रंगों पर ही सबसे पहले नजर जाती है। वहीं अगर ये बोल्ड में लिखे हों तो दिमाग अपने आप इसे पढ़ लेता है। ऐसे में रोड पर चलती हुए वाहनों को दूर से ही मालूम हो जाएगा कि एम्बुलेंस आ रही है और फिर उसे रास्ता दिया जाएगा। एम्बुलेंस यदि जा रही हो तो ये नियम है कि सारी गाड़ियां साइड होकर पहले उसे रास्ता दें।

Tags:    

Similar News