दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच हुआ 'नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट', सीएम केजरीवाल और भगवंत मान रहे मौजूद

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली और पंजाब के बीच 'नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट' (Knowledge Sharing Agreement) हुआ है।;

Update: 2022-04-26 10:15 GMT

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (सीएम भगवंत मान) दो दिनों के दिल्ली दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली मॉडल देखा, स्कूल, अस्पतालों का दौरा किया और कहा कि अब दिल्ली मॉडल (Delhi Model) को पंजाब में भी लागू किया जाएगा। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली और पंजाब के बीच 'नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट' (Knowledge Sharing Agreement) हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि जाब सरकार के साथ आज हमने नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट साइन किया। यह भारत के इतिहास में एक नया प्रयोग है कि नॉलेज शेयर करने के लिए एग्रीमेंट किया गया है। हमने तय किया है कि दिल्ली और पंजाब के लोगों की तरक़्क़ी के लिए हम एक दूसरे के अच्छे कामों से सीखेंगे।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह समझौता एक तरह से ज्ञान का आदान-प्रदान है। कहते हैं हमेशा सीखते रहना चाहिए। कई बार दोस्तों से सीखने को मिलता है और कभी बड़ों से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जब मैं एक कलाकार था। तो मैं पूरी दुनिया में जाता था। अमेरिका-कनाडा जैसे देशों में मैंने जो अस्पताल और स्कूल देखे थे। हमने अब दिल्ली में देखा है। हम पंजाब में भी यही मॉडल लागू करेंगे। पंजाब में डॉक्टर के साथ-साथ शिक्षक भी हैं।

बता दें कि स्कूल अस्पतालों के अलावा दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिकों का भी भगवंत मान ने दौरा किया है। मोहल्ला क्लिनिक में मान ने मरीजों से बातचीत की। उन्हें डॉक्टर के पास जाने और दवा लेने में सिर्फ 10 मिनट लगते हैं। पूरी दुनिया ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ की है। हम भी पंजाब की बेहतरी के लिए इस मॉडल से सीखेंगे। सरकार पूरे पंजाब में 16,000 मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी। 

Tags:    

Similar News