जानें सीएम उद्धव को क्यों लिखी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने चिट्ठी, बाला साहेब ठाकरे का किया जिक्र

ड्रग्स जांच में जुटे एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर विजिलेंस जांच को लेकर अब उनकी पत्नी सामने आ गई हैं।;

Update: 2021-10-28 08:36 GMT

आर्यन खान ड्रग केस (Aryan Khan Drugs Case) की जांच में जुटे एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर विजिलेंस जांच को लेकर अब उनकी पत्नी सामने आ गई हैं। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को समीर की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े (Kranti Redkar Wankhede) ने चिट्ठी लिखी है।

क्रांति ने अपने ट्वीट में उद्धव ठाकरे से न्याय की गुहार लगाई है। एक ट्वीट में लिखा है कि बचपन से मैंने शिवसेना को मराठी आदमी के हक के लिए लड़ते देखा है। मैं यह सब देखकर बड़ी हुई। मैं भी एक मराठी लड़की हूं। मैं छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों का पालन करते हुए बड़ा हुआ हूं। किसी के साथ अन्‍याय मत करो और अन्‍याय मत सहो, यही तो मैंने सीखा है। कुछ बदमाश मेरी निजी जिंदगी पर हमला कर रहे हैं और मैं इसे अकेले लड़ रही हूं।

आर्यन खान ड्रग मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक के बाद एक कई आरोप लग रहे हैं। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक उन पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसके अलावा किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर साइल ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच एक्ट्रेस और समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। 

Tags:    

Similar News