कृष्ण गोपाल शर्मा का इमरान के बयान पर तंज, बोले- दुनिया, भारत और RSS को एक के रूप में देखे
आरएसएस (RSS) नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि दुनिया में कहीं भी हमारी कोई शाखा नहीं है। यदि पाकिस्तान हमसे नाराज़ है तो इसका मतलब है कि वे भारत से नाराज हैं।;
आरएसएस नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने शनिवार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) केवल भारत में है।
#WATCH RSS leader Dr Krishna Gopal Sharma says, "RSS is only in India. We don't have any branches anywhere in world. If Pakistan is angry with us it means they are angry with India. RSS & India are synonyms now. We also wanted the world to see India & RSS as one." pic.twitter.com/uuYHdPF71B
— ANI (@ANI) September 28, 2019
दुनिया में कहीं भी हमारी कोई शाखा नहीं है। यदि पाकिस्तान हमसे नाराज़ है तो इसका मतलब है कि वे भारत से नाराज हैं। आरएसएस और भारत अब पर्यायवाची हैं। हम यह भी चाहते थे कि दुनिया भारत और आरएसएस को एक के रूप में देखे।
आरएसएस के कैंपों में आतंकी तैयार किए जाते हैं
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के मंच से कश्मीर के मुद्दे को उठाते हुए भारत पर निशाना साधा और आरएसएसपर टिप्पणी की। इमरान खान ने कहा कि जब भारत में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री ने कहा था कि आरएसएस के कैंपों में आतंकी तैयार किए जाते हैं।
इमरान खान ने आगे कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस का एजेंडा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पाक पीएम इमरान ने धमकी देते हुए कहा कि आगर जम्मू-कश्मीर से कर्फ्यू हटता है तो वहां खून की नदियां बहेंगी। इसी के साथ इमरान खान ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी लोगों को घरों के अंदर कैद रखे जाने की आलोचना की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App