पंजाब चुनाव से पहले कुमार विश्वास का केजरीवाल पर गंभीर आरोप, बताया खालिस्तानी समर्थक, PM बनने का सपना है

कुमार विश्वास ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने उनसे कहा था कि ये अलगाववादी संगठन, खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े लोग, उन्हें साथ न लें। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;

Update: 2022-02-16 10:03 GMT

कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पंजाब चुनाव (Punjab Election) से पहले एक बड़ा दावा किया है। आम आदमी पार्टी (AAP) से पूर्व नेता रहे डॉक्टर कुमार विश्वास ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने उनसे कहा था कि ये अलगाववादी संगठन, खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े लोग, उन्हें साथ न लें। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खालिस्तानी समर्थक हैं। जो सत्ता के लालच में किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने मुझसे एक दिन कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या किसी स्वतंत्र देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि एक एहसास है, पंजाबियत पूरी दुनिया में एक एहसास है।

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुमार कह रहे हैं कि केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो कहा कि अलगाववाद है। 2020 का जनमत संग्रह आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है। तो वह कहता है कि क्या हुआ। मैं एक स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। इस आदमी की सोच में कितना अलगाववाद है। बस किसी तरह सत्ता में आ जाओ

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी मतदान होगा और 5 राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित हो जाएंगे। पंजाब चुनाव के मैदान में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल और बीजेपी समेत कई क्षेत्रीय दल हैं, जो चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा कड़ा मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News