School Teacher ने पाकिस्तान की जीत का वॉट्सऐप पर लगाया स्टेट्स, स्कूल मैनेजमेंट ने देखते ही ले लिया बड़ा एक्शन
पैरेट्स ने टीचर को मैसेज कर पूछा आप पाकिस्तान करती हैं सपोर्ट तो हां में मिला जवाब। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही स्कूल ने टीचर की नौकरी से कर दी छुट्टी।;
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये टी20 वर्ल्ड कप (T20 WorldCup Match) में पाकिस्तान की जीत पर खुशी जताना एक टीचर को भारी पड़ गया। दरअसल मामला राजस्थान के उदयपुर का है। यहां एक स्कूल टीचर ने वॉट्सऐप पर स्टेट्स लगाकर पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर की। स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता की नजर उनके इस स्टेट्स पर पड़ी। तो उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने टीचर से भी सवाल जवाब किये। इसके बाद मामले की जानकारी स्कूल को दे दी। स्कूल मैनेजमेंट ने मामला संज्ञान में आते ही स्कूल टीचर की नौकरी से छुट्टी ही कर दी।
मामला उदयपुर के खेलगांव स्थित नीरजा मोदी स्कूल का बताया जा रहा है। यहां नफीसा अटारी नाम की महिला शिक्षक है। उन्होंने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की जीत पर एक स्टेट्स लगाया। इसमें उन्होंने पाकिस्तान टीम का फोटो शेयर करते हुए लिखा 'वी वॉन और हम जीत गए' टीचर के इस स्टेट्स पर जैसे ही स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पैरेंट्स की पड़ी तो उन्होंने मैडम से पूछ लिया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट करती हैं क्या? इस पर टीचर ने हां जवाब दिया।
यह बात फैलते ही लोग आक्रोषित हो गये
टीचर की इस हरकत से नाराज पैरेंट्स ने मामले की जानकारी अन्य लोगों को भी दी। जिसके बाद उदयपुर में आक्रोष का माहौल बन गया। लोग टीचर की ऐसी मानसिकता और सोच को लेकर स्कूल में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हुए। साथ ही मामले की जानकारी स्कूल को दी। स्कूल मैनेजमेंट ने टीचर की इस हरकत का पता लगते ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया। हालांकि टीचर ने कहा कि उन्होंने यह स्टेट्स मजाक में लगाया था। लेकिन सोशल मीडिया पर मैडम के वॉट्सऐप का स्टेट्स वायरल होते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी। इस पर स्कूल ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।