Lakhimpur Kheri Case : राष्ट्रपति से मिले राहुल और प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री Ajay Mishra को पद से हटाने की मांग
लखीमपुर खीरी Lakhimpur) हिंसा की घटना को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) से मुलाकात की।;
Lakhimpur Kheri Case : लखीमपुर खीरी Lakhimpur) हिंसा की घटना को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) से मुलाकात की।
राष्ट्रपति से मिलने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मीडिया से बात की। जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह आज ही सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे।
वहीं राहुल गांधी ने बताया कि 'हमने राष्ट्रपति से कहा कि आरोपी के पिता जो गृह राज्य मंत्री हैं, उन्हें पद से हटा देना चाहिए क्योंकि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। इसी तरह, हमने सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों से भी जांच कराने की मांग की है।
क्या है मामला
बता दें कि बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर शहर में हिंसा हुई थी, जिसमें कई किसान शहीद हो गए थे। इस कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा अभी पुलिस की कस्टडी में है। आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा है।