Lakhimpur kheri: कांग्रेस समर्थकों पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का निशाना, जानें क्या कहा...
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा कि जो लोग यह उम्मीद करते हैं कि लखीमपुर खीरी की घटना से ग्रैंड ओल्ड पार्टी यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष यूपी चुनाव में खड़ा हो जाएगा, उन्हें निराशा होगी।;
लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur case) को लेकर अब सियासत और भी ज्यादा गर्मा गई है। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है, प्रियंका से लेकर राहुल तक कई नेता वहां मुद्दे को भुनाने में लगे हुए हैं। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा कि जो लोग यह उम्मीद करते हैं कि लखीमपुर खीरी की घटना से ग्रैंड ओल्ड पार्टी यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष यूपी चुनाव में खड़ा हो जाएगा, उन्हें निराशा होगी।
आगे लिखा कि लखीमपुर कांड से कांग्रेस को फायदा नहीं, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष की वापसी पर सोचना गलतफहमी है। दुर्भाग्य से कांग्रेस की गहरी समस्याओं और इसके ढांचे की कमजोरी का कोई त्वरित समाधान नहीं है।
The #Congress party's fortunes in #UttarPradesh, which goes to the polls next year, would not be revived despite all the "hype" generated around the #LakhimpurKheri incident, and the subsequent arrest of party Gen Secy @PriyankaGandhi, political strategist #PrashantKishor said. pic.twitter.com/gO7cdwNxOp
— IANS Tweets (@ians_india) October 8, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले इस मामले के बाद प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी में किसानों के परिजनों से मिलने के लिए जा रही थीं, जिन्हें बीच रास्त में ही हिरासत में ले लिया गया। लेकिन प्रियंका की मजबूत छवि ने कांग्रेस समर्थकों में उम्मीद जगाई।
वहीं इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल गांधी और बहन ने हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात की। इससे पहले ही पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम ने पीड़ित परिवार और पत्रकार के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया।