लखीमपुर खीरी घटना: केंद्रीय मंत्री के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस, बेटे को कल सुबह पेश होने का फरमान जारी

पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की है। फिलहाल आशीष लापता बताए जा रहे है। वहीं पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष पांडेय और लवकुश राणा के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि अभी इस मामले में कई और गिरफ्तारी हो सकती है।;

Update: 2021-10-07 11:06 GMT

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी। आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के घर पर नोटिस चिपका दिया है और उनके बेटे आशीष मिश्रा को 8 अक्टूबर यानी कल सुबह 10 बजे पेश होने का आदेश दिया है।

लखीमपुर खीरी घटना (Lakhimpur Kheri Incident) में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के संज्ञान के बाद दो लोगों को गिरफ्तार (Two Arrested) किया गया है। साथ ही पुलिस ने (UP Police) केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा (Union Minister Ajay Mishra Teni's son Ashish Mishra) को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की है। फिलहाल आशीष लापता बताए जा रहे है। वहीं पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष पांडेय और लवकुश राणा के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि अभी इस मामले में कई और गिरफ्तारी हो सकती है।

बता दें कि गुरुवार को ही सुबह इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार से पूछा था कि अब तक कितने लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने यूपी सरकार से इस मामले की कल तक स्थिति रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दें कि लखीमपुर कांड में चार किसानों समेत नौ लोगों की मौत हुई थी। लेकिन हादसे के अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हादसे में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज है। आरोप है कि उन्होंने ही गाड़ी से किसानों को कुचला था।

नवजोत सिंह सिद्धू और भूपेंद्र हुड्डा को यूपी बॉर्डर पर रोका गया

लखीमपुर खीरी मामले में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा समेत कई कांग्रेसी नेताओं को यूपी पुलिस ने बॉर्डर पर रोक दिया है। सिद्धू का काफिला सहारनपुर जिला में हरियाणा बॉर्डर पर यमुना नदी के पुल पर पहुंच चुका है। काफिले में वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और बैरियर लगा दिए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। सहारनपुर के जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कांग्रेस नेताओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली के नेतृत्व में कई कांग्रेस नेता वहां पहुंचकर नारेबाजी करने लगे हैं।

Tags:    

Similar News