Lakhimpur Kheri Violence: क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा आशीष मिश्रा, मजिस्ट्रेट के सामने टीम कर रही पूछताछ

इसको लेकर हिंसा मामले की जांच से जुड़े अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंच गए। क्राइम ब्रांच के ऑफिस के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।;

Update: 2021-10-09 05:40 GMT

Lakhimpur Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच में पेश होने के लिए पहुंच गया है। क्राइम ब्रांच की टीम आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने पूछताछ कर रही है। मंत्री के बेटे के साथ उनका वकील भी साथ है। 

आशीष मिश्रा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और सांसद अजय मिश्रा टेनी का बेटा है। पुलिस ने आशीष मिश्रा को आज सुबह 11 बजे पेश होने का आदेश दिया था। इसको लेकर हिंसा मामले की जांच से जुड़े अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंच गए। क्राइम ब्रांच के ऑफिस के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात हैं।

पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को अजय मिश्रा ने कहा था कि उनका बेटा आशीष आज पेश न होकर अपना बयान जांच एजेंसी के सामने दर्ज कराएगा। उन्होंने कहा था की उनका बेटा स्वास्थ्य कारणों की वजह से पुलिस के सामने पेश नहीं हो सका।  

बता दें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शुक्रवार के दिन पेश होना था। लेकिन वे पहुंचे नहीं थे। लखीमपुर हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच के द्वारा आशीष को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। आशीष को पुलिस ने शुक्रवार सुबह 10 बजे तलब किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। पुलिस ने अब दोबारा नोटिस चस्पा कर आशीष को शनिवार को पेश होने का कहा। आज वे पेश होने के लिए ऑफिस पहुंच गए हैं।

Tags:    

Similar News