लखीमपुर खीरी हिंसा: मंत्री अजय मिश्रा बोले- मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, मैं दिल्ली जाऊंगा
मैंने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।;
Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा को लेकर मंत्री अजय मिश्रा का बयान सामने आया है। अजय मिश्रा (Minister Ajay Mishra) का कहना है कि उनका बेटा कार में नहीं था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पत्रकारों ने जब गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी सवाल किया कि क्या उन्हें लखीमपुर खीरी कांड के बाद पार्टी नेतृत्व ने तलब किया है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने मुझे तलब नहीं किया है। मैं आज रात या कल तक दिल्ली पहुंच जाऊंगा, क्योंकि मेरे पास कुछ काम हैं।
इसके अलावा अजय मिश्रा ने इस घटना में निष्पक्ष जांच की मांग की है। मंत्री का कहना है कि उनका बेटा कार में नहीं था। कार पर हमले के बाद चालक घायल हो गया, कार अपना संतुलन खो बैठी और वहां मौजूद कुछ लोगों के ऊपर दौड़ गई। मैंने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो ऑडियो वायरल हो रहा है, पूरा ऑडियो नहीं चलाया जा रहा है। मैंने कभी भी किसानों के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहा।
My son wasn't there in the car. After the car was attacked, driver was injured, car lost its balance& ran over a few people present there. I've expressed sympathies towards those who've lost their lives. There should be an unbiased probe: MoS Ajay Teni on Lakhimpur Kheri incident pic.twitter.com/a2jFsHIlja
— ANI (@ANI) October 6, 2021
बेटा दोषी पाया गया तो दे दूंगा इस्तीफा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंगलवार को मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि यदि लखीमपुर खीरी कांड में उनका बेटा दोषी पाया गया तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने साफ शब्दों में यह भी कहा कि जिस जगह पर हिंसा हुई थी, वहां उनके बेटे की मौजूदी का एक भी सबूत मिले तो वह अपना पद छोड़ देंगे। हालांकि, किसान संगठनों का दावा है कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने ही प्रदर्शनकारियों को रौंदा था।
बता दें कि बीते रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के द्वारा हिंसा के मामले में आशीष मिश्र समेत 14 लोगों पर हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है।