Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन, फिर से रोकी गई अमरनाथ यात्रा

Amarnath Yatra: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड (Landslide) की घटना देखने को मिल रही है, इसके कारण से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) एक बार फिर से सस्पेंड कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों के लिए गाइडलाइन भी जारी किया है।;

Update: 2023-08-09 02:41 GMT

Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से लैंडस्लाइड (Landslide) की घटना देखने को मिली है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग टी2 मारोग रामबन में भूस्खलन हुआ है। इसके कारण से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) एक बार फिर से रोक दी गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड के कारण भारी मलबा जमा हो गया है। इससे जम्मू-श्रीनगर NHW ब्लॉक हो गया है। लोगों के लिए लगातार गाइडलाईन जारी की जा रही है कि वे यातायात नियंत्रण इकाई से पुष्टि के बिना NH-44 पर यात्रा न करें। अमरनाथ गुफा मंदिर जाने के लिए जम्मू के आधार शिविर से 451 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे को मंगलवार के दिन कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर घाटी की ओर रवाना किया गया था।

बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो गया है, जो कि 31 अगस्त तक चलने वाली है। 62 दिवसीय इस वार्षिक यात्रा के दौरान अब तक 4.23 लाख से अधिक श्रद्धालु ने यात्रा कर ली है।

15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त

दूसरी ओर 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरस्त रखी गई है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और जम्मू के मंडलायुक्त ने बीते शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह और बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने डीआइजी राजौरी पुंछ रेंज हसीब मुगल और मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार के साथ पुलिस और नागरिक प्रशासन के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई और सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया है।

ये भी पढ़ें... Amarnath Yatra 2023 Registration: 17 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी Details 

Tags:    

Similar News