2000 Note Last Date: दो हजार का नोट 7 अक्टूबर तक बदल सकेंगे, पढ़िये RBI के नए निर्देश

2000 Note Last Date: आज 2000 के नोट बदलने की आखिरी तारीख है। अब नोट एक्सचेंज करने के लिए कुछ ही समय बाकी है। जानें अगर आज आपने नोट नहीं बदले तो क्या होगा...;

Update: 2023-09-30 10:59 GMT

2000 Note Last Date: अगर आपके पास दो हजार रुपये का नोट है, तो उसे जल्दी से बदल लीजिए। ऐसा नहीं किया तो 2000 रुपये का नोट महज कागज का टुकड़ा भर रह जाएगा। वैसे तो आरबीआई ने 2000 के नोट को बदलने की आखिरी तारीख आज यानी 30 सितंबर तय की थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब इस नोट को 7 अक्टूबर तक बदला जा सकता है। इसके बाद 2000 के नोट को नहीं बदला जाएगा। 

समय सीमा के बाद 2000 के नोट का क्या होगा

आरबीआई के मुताबिक, 2000 के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर की समय सीमा तय की थी। इसके बाद इन नोटों को लेनदेन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ये नोट केवल आरबीआई से ही बदले जा सकेंगे। लेकिन अब इन नोटों को बदलने की आखिरी तिथि 7 अक्टूबर तय कर दी गई है। एक गैर-खाताधारक भी किसी भी बैंक शाखा में एक समय के अंदर 20,000 की सीमा तक नोट बदल सकता है।

मई में 2000 के नोटों को चलन से हटा दिया गया

19 मई को RBI ने 2000 के नोटों को प्रचलन से हटा दिया और नोटों को जमा करने या बदलने के लिए लगभग चार महीने वक्त दिया था। आरबीआई ने इन नोटों को बदलने या जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर दी थी, जो आज थी, लेकिन अब यह तारीख 7 अक्टूबर तय कर दी गई है। इससे पहले 2 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा था कि 19 मई को चलन में रहे 2000 रुपये के 93 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं।

बता दें कि करीब साढ़े 6 साल पहले हुई नोटबंदी के बाद सरकार ने दो हजार रुपये के नए नोट शुरू किए थे। आरबीआई ने आईबीआई एक्ट की धारा 24(1) के तहत नवंबर 2016 में 2 हज़ार रुपये के नए नोट जारी किए थे। सरकार ने साल 2018-19 में 2000 रुपये के नोट छापने बंद कर दिए गए थे। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से कहा गया था कि दो हजार रुपये के 89 फीसदी नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे।

Tags:    

Similar News