Haribhoomi bulletins : यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें, देश-दुनिया और राज्यों की खबर
Haribhoomi bulletins : हरिभूमि (Haribhoomi) पर देश और दुनिया की उन बड़ी खबरों के बारे में पढ़ सकते हैं। इन दिनों देश (Nation) और दुनिय (World) में कोरोनावायरस (Coronavirus) से हाहाकार मची हुई है, तो वहीं केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए पर रोक लगा दी है।;
Haribhoomi bulletins : हरिभूमि (Haribhoomi) पर देश और दुनिया की उन बड़ी खबरों के बारे में पढ़ सकते हैं। इन दिनों देश (Nation) और दुनिय (World) में कोरोनावायरस (Coronavirus) से हाहाकार मची हुई है, तो वहीं आइए देखते हैं आज कि कौन-कौन से हैं प्रमुख खबरें....
जानें देशभर में कोरोनावायरस से कितने लोग संक्रमित- कितने लोगों की हुई मौत
भारत में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ताजा रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें बताया गया कि भारत में बीते 8 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। भारत में अब तक करुणा के 21 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 16,454 एक्टिव है। वहीं दूसरी तरफ 681 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी 4000 से ऊपर पहुंच गया है। बीते कुछ दिनों में मौत के आंकड़े में कमी आई है। तो वहीं ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़ी है।
पंजाब में कोरोना से संक्रमित 6 महीने की बच्ची की मौत
कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर में कहर बरपाया हुआ है। अब यह कोरोना वायरस मासूम बच्चों की भी नहीं बक्ख रहा है। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर में एक छह महीने बच्चों को 9 अप्रैल का भर्ती कराया गया था। बच्चे में 21 अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। वहीं आज मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया।
दिल्ली में जहांगीरपुरी की एक ही गली के 46 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगरीपुरी इलाके में तीसरी बार सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। यहां पर इलाके की एच ब्लॉक की तीन गलियों में 46 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सभी को नरेला के क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, एच ब्लॉक की तीन गलियों को 14 अप्रैल को सील कर दिया गया था। उन्हीं गलियों में कोरोना वायरस के यह 46 केस सामने आये हैं।
भारत में बीते 24 घंटों में 1049 कुल पॉजिटिव केस आए
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को कोविड-19 को लेकर ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान लव अग्रवाल ने कहा कि बीते 24 घंटों में 1049 कुल पॉजिटिव केस आए हैं। इसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है। एक सकारात्मक ख़बर ये है कि अब तक 4,257 लोग ठीक हो चुके हैं, बुधवार को ही 388 अतिरिक्त मरीज ठीक हुए हैं। जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है। देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है।
राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में शराब की दुकानें खुलवाने की मांग की
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के चलते देश में शराब की दुकानें भी बंद हैं। लेकिन इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में शराब की दुकानें खुलवाने की मांग की है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री ऑफिस (सीएमओ) को पत्र लिखकर राज्य में सभी शराब दुकानें खोलने की मांग की है। राज ठाकरे का कहना है कि महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। शराब बिक्री से राजस्व प्राप्ति होती है। ऐसे में सही रहेगा।
मौलाना साद के फार्म हाउस में दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा
उत्तर प्रदेश के शामली में तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के फार्म हाउस पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा है। गुरुवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक टीम मौलाना साद के कांधला में स्थित फार्महाउस पहुंची। क्राइम ब्रांच की टीम ने फार्महाउस में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम पीपीई किट पहनकर पहुंची।
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के दिए पर लगाई रोक
कोरोना संकट के बीच आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारियों के दिए पर रोक लगा दी है। वित्त मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी करते हुए कहा गया कि 1 जनवरी 2020 के बाद से कर्मचारियों और पेंशन धारियों को किसी भी तरह का डीए नहीं दिए जाएगा। वहीं अन्य सुविधाएं भी दिए के तहत जो मिलती हैं। उन पर भी रोक लगा दी गई है। इससे पहले सरकार ने अपने सरकारी खर्चे को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। वही सांसदों की सैलेरी से 30 फ़ीसदी की कटौती की गई है और सरकारी खर्चे को भी कम किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले हम पर हमला हुआ यह केवल एक फ्लू नहीं
कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके देश पर बड़ा हमला हुआ है। व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि हम पर हमला हुआ है। यह केवल एक फ्लू नहीं है। यह किसी तरह का कोई क्लू नहीं है। किसी ने भी आज तक ऐसा नहीं देखा है। आखिरी बार 1917 में ऐसा हुआ था। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में 8 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में हैं। तो वहीं अब तक 47,000 से ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।
रमजान से पहले दिल्ली के शाही इमाम का मुस्लिम समुदाय से अपील
विश्व में फैली कोरोना वायरस महामारी के बीच पवित्र रमजान का महीना शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर भारत ही नहीं विश्व के मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मुस्लिम समाज से अपील कर रहे हैं। वहीं गुरुवार को दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने भारतीय मुसलमानों से बड़ी अपील की है। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि अगर हम सरकार के निर्देशों का पालन करते हैं। तो हम जल्द ही कोविड 19 को मिटा सकेंगे। रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि लोग घरों में ही रहे और एक मिसाल पेश करें। सामाजिक दूरी बनाए रखनी है। इसका अनुसरण करके, हम सभी की रक्षा करने में सक्षम होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि रमजान का पवित्र महीना 22 अप्रैल से शुरू हो रहा है और मई में ईद मनाई जाएगी। इसी बीच भारत में और कोरोना संकट के बीच सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही नमाज पढ़ें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे।
मोदी कैबिनेट के महामारी रोग संशोधन अध्यादेश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी,
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को मोदी कैबिनेट द्वारा पास किए गए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वाले अध्यादेश को मंजूरी दी है। अब स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों को कानूनी तौर पर सजा दी जाएगी। अगर कोई स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करता है। तो उसे 3 महीने से लेकर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है और वही गैर जमानती धारा के तहत मुकदमा दर्ज होगा। बीते बुधवार को मोदी कैबिनेट ने नए अध्यादेश को मंजूरी दी। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हमले के लिए 7 साल की जेल होगी। पीएम मंत्रिमंडल ने बुधवार को बढ़ती रिपोर्ट के बीच सरकार की स्वास्थ्य संबंधी आशंकाओं के मद्देनजर सात साल की जेल की सजा के साथ डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा को एक संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध बनाने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दी।